तीन दिवसीय बिठूर महोत्सव को लेकर तैयारी तेज, इंटर व डिग्री कॉलेजों में होंगी प्रतियोगिताएं

    तीन दिवसीय बिठूर महोत्सव को लेकर तैयारी तेज, इंटर व डिग्री कॉलेजों में होंगी प्रतियोगिताएं

कानपुर  । नाना राव स्मारक पार्क में तीन दिवसीय बिठूर महोत्सव 9 फरवरी से 11 फरवरी तक होगा। इस कार्यक्रम में एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत उप्र के सुप्रसिद्ध उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। यह जानकारी शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कानपुर नगर के इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पहली प्रतियोगिता कॉलेजों में होगी और प्रतियोगिताओं का समापन बिठूर महोत्सव में होगा। इसकी तैयारी की जा रही है। बिठूर महोत्सव का भव्य आयोजन करने के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के प्रसिद्ध उत्पादों की प्रदर्शनी, सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, फूट कोर्ट, किड्स प्ले जोन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। हालांकि अभी तैयारी के स्तर पर महोत्सव के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध सुनिश्चित करने हेतु कार्य और विभिन्न समितियों का गठन, महोत्सव के तैयार किये गये लेआउट की अग्निशमन विभाग से एन.ओ.सी. प्राप्त की जाये। महोत्सव के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के लिए विचार विमर्श तेजी से किया जा रहा है। 

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां