दो दिवसीय "श्री खाटू श्याम कृपा महोत्सव" की तैयारी जोरों पर.तैयारी मे जुटे आयोजक मंडल
By Bihar
On
पूर्वी चम्पारण पकड़ीदयाल। नगर के मोतिहारी रोड स्थित होटल युवराज पैलेस पकड़ीदयाल में आयोजित दो दिवसीय "श्री खाटू श्याम कृपा महोत्सव" की तैयारी जोरों पर है।
महोत्सव श्री खाटू श्याम मित्र मंडल, पकड़ीदयाल के तत्वाधान में आगामी 17 फरवरी एवं 18 फरवरी को मोतिहारी रोड स्थित होटल युवराज पैलेस में आयोजित किया गया है।
श्री खाटू श्याम मित्र मंडल, पकड़ीदयाल के संस्थापक अध्यक्ष सह महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक राजेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम आगामी 17 फरवरी के सुबह में कार्यक्रम स्थल होटल युवराज पैलेस से बाबा खाटू श्याम जी का ज्योत एवं निशान पूजा अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से भव्य निशान-शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी।
महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक सह श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया कि महोत्सव में दोनों दिन बाबा श्री श्याम का अनुपम श्रृंगार, ज्योत,छप्पनभोग,सुमधुर भजन कीर्तन,पुष्प वर्षा,श्याम रसोई का कार्यक्रम रखा गया है। 17 फरवरी संध्या 5 बजें से श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक शीतल पाण्डेय (दिल्ली) एवं बुलबुल अग्रवाल (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) एवं 18 फरवरी संध्या 5 से अजहर अली (खाटूधाम,राजस्थान) एवं आयुष-पीयूष (सिलीगुड़ी,पश्चिम बंगाल) का भजन कार्यक्रम रखा गया है।कार्यक्रम के संयोजक सह अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने महोत्सव कार्यक्रम को लेकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील किया है।
श्री जायसवाल ने बताया कि अग्रणी भूमिका निभा रहें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सह राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल ने दो लाख एक हजार रुपये की राशि स्वयं एवं अपने मित्र मंडली से एकत्रित कर समिति को प्रदान किये हैं।
महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ब्रजभूषण प्रसाद, मनोज जायसवाल, त्रिलोकी कुमार, अप्पू सोनी, शशिभूषण जायसवाल,सुबोध कुमार सिंह,मनोज कुमार (एलआईसी),अनिल जायसवाल,सोनू सर्राफ,अर्जून कुमार, अनिल कुमार,सरोज कुमार,जीतू कुमार,करण कुमार,बिट्टू कुमार ब्याहुत, रमेश कुमार उर्फ बउआ जी",विशाल जायसवाल एवं बच्चा बाबू आदि सभी लोग शामिल है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 46 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
26 Jan 2025 13:56:04
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 46 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
टिप्पणियां