जिले में विद्युत कटौती को लेकर प्रमोद व मोना ने चेयरमैन से किया वार्ता

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मोदी सरकार की विरोधाभासी नीतियों पर किया तगड़ा प्रहार

जिले में विद्युत कटौती को लेकर प्रमोद व मोना ने चेयरमैन से किया वार्ता

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को जिले मे विद्युत कटौती को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। विधायक मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल से फोनिक वार्ता कर प्रतापगढ़ में दिन व रात की पाली में विद्युत कटौती की समस्या के अविलम्ब समाधान कराये जाने को कहा है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा है कि शादी विवाह के आयोजनो के साथ जगह जगह धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। ऐसे समय में नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में विद्युत कटौती के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने जारी बयान में कहा है कि भाजपा केन्द्र में सत्ता की बागडोर संभाले हुए है। ऐसे में उन्होने कहा कि तुर्किए के सामान को भारत में आयात तथा निर्यात के लिए उसे अविलम्ब पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए। उन्होनें कहा कि तुर्किए की ही सौंपी गयी मिसाइल व अस्त्र शस्त्र का हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के विरूद्ध इस्तेमाल किया है। वहीं उन्होने मोदी सरकार पर एक और कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उसका तुर्किए तथा चीन को लेकर विदेश एवं रक्षा नीति में विरोधाभास आखिर क्यों नजर आ रहा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि आपरेशन सिन्दूर को लेकर चीन पहला देश रहा जिसने सबसे पहले खड़े होकर कहा कि वह पाकिस्तान के साथ है। उन्होने कहा कि चीन का पाकिस्तान के साथ चीनी हथियारों के दम पर बेजां सामरिक सपोर्ट भी खुलकर भारत के खिलाफ दिखा। उन्होनें कहा कि चीन भारत के अभिन्न अंग अरूणांचल में रोज नाम बदलने का दुस्साहस किया करता है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में भाजपा की केन्द्र सरकार चीन के साथ व्यापार क्यों बढ़ा रही है। उन्होने तंज कसा कि यदि मोदी सरकार की चीन के सामने कोई कोर न दबी हो तब वह फौरन चीन से भी कारोबारी को बढ़ावा देना बंद करे। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मध्य प्रदेश में भाजपा शासित राज्य के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की एक बहादुर महिला सैन्य अधिकारी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को असहनीय ठहराया है। उन्होने कहा कि भारतीय सेना का हर जबांज फरिस्ता व देवदूत बनकर देश की हिफाजत शौर्य के साथ कर रहा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बिहार में आम्बेडकर छात्रावास में छात्रों के साथ संवाद को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर को भी भाजपा का कुत्सित एवं घृणित प्रयास बताया। उन्होने कहा कि भाजपा युवाओं तथा बेरोजगारो व दलितो एवं आदिवासियों के हक में राहुल गांधी की आवाज को दबाने की निरर्थक कोशिश कर रही है। उन्होने कहा कि इस मामले में कांग्रेस राहुल गांधी के संघर्षो को और मुखर बनाएगी। वही उन्होनें बिहार में राहुल गांधी को लेकर दर्ज एफआईआर के मामले में कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाये जाने का ऐलान किया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का यह बयान शुक्रवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां