सीसीटीबी फुटेज देखते ही जोड़ने लगा पुलिस के हाथ
फ़िरोज़ाबाद, थाना उत्तर पुलिस ने 06 घण्टे में किया लूट की घटना का खुलासा
कल दिनाँक 01 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि साईकिल द्वारा जाते समय एक व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों द्वारा कुछ नशीली चीज सुंघाकर उसके पास से 3 लाख 50 हजार रु लूट लिये गये है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उसकी तहकीकात में जुट गई, पुलिस को जानकारी पर उसके बेटे सुशील कुमार ने तहरीर देते हुए बताया, कि उसके पिता ओम प्रकाश पुत्र सूबेदार सिंह निवासी नई आबादी रहना गुरुदयाल वाली गली थाना उत्तर जो साईकिल द्वारा एक्सिस बैंक में साढ़े तीन लाख रुपये जमा करने जा रहे थे। तभी रास्ते मे रामबाबू गेस्ट हाउस मथुरा नगर के समीप बाइक सवार दो लोगो ने उन्हें कुछ कपड़े में रखकर सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गये, और उनके पास से थैले में रखे तीन लाख पच्चास हजार रुपये लूट ले गये। और ओम प्रकाश को बेहोशी की हालत में सरकारी ट्रामा सेंटर में उपचार को भेज दिया गया।
इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की अनावरण के लिये 04 टीमो का गठन कर किया गया। मात्र 06 घण्टे में ही घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना की सही जानकारी के लिये रास्ते में लगे सीसीटीबी को खंगाला गया। और पुलिस ने ओम प्रकाश को सीसीटीबी फुटेज दिखाते हुए कहा कि घटना स्थल से एक्सिस बैंक तक तुम सकुशल गये थे। तो ओम प्रकाश ने फुटेज को देखते ही पुलिस के हाथ जोड़कर घटना के बारे में सही जानकारी देते हुए बताया, कि साहब मेरे चार लड़के है। जो मुझे आर्थिक मदद नही करते, इसी लिये मैंने इस तरह घटना की जानकारी दी थी,और बेटो को लगेगा, कि पापा के सारे पैसे छिन गये और वह लोग मेरी मदद करने लगेंगे। और छोटे बेटे अतुल की 04 मार्च को शादी है, इस लिये सभी मदद के लिये तैयार भी रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस का कार्य बाधित किया गया है। और ओम प्रकाश द्वारा किया गया कार्य दण्डनीय है। अतः इनके विरुद्ध धारा 195 तहत कार्यवाही की गई है।
टिप्पणियां