पुलिस ने नहर में गिरी लावारिस ईको कार निकलवाई
अलीगढ़/ खैर। नयावास नहर मे छज्जू नगला गांव के सामने रात्रि के समय गिरी लावारिस कार को खैर पुलिस ने निकलवाकर थाने में खडा करा दिया है। खैर पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन व बीमा के आधार पर मालिक की तलाश में जुटी है।
बता दें कि रविवार की देर रात्रि ईको कार अनियंत्रित होकर छज्जू नगला गांव के सामने नयावास नहर में गिर गई थी। सोमवार की सुबह नहर पटरी पर घूमने वाले ग्रामीणों को नहर में कार गिरी ही दिखाई दी। ग्रामीणों ने कार की सूचना खैर पुलिस को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर खैर प्रवीन कुमार सिंह ने हल्का इंचार्ज गंगाराम गंगवार को मौके पर भेजा। हल्का इंचार्ज ने सहयोग के लिए ग्रामीणों को बुलाया तथा दो टैªक्टरों की मदद से मुश्किल नहर के पानी में गिरी हुई ईको कार को निकलवाकर थाने पहुंचाया। उन्होने बताया कि कार में मिले कागजातों के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है। कार मालिक के आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
टिप्पणियां