ठंड से ठिठुरने लगे लोग, अलाव का ले रहे सहारा

एटा। जनवरी के पहले सप्ताह से ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ठंड के कारण शनिवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा, जिसके कारण स्कूलों, बाजारों सहित अन्य स्थानों पर आम दिनों की अपेक्षा कम भीड़ देखी गई। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव सेंकते नजर आए। दिन भर बादलों की लुकाछिपी जारी रही। शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री और अधिकतम 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा।शनिवार की शुरुआत कोहरे व गलन के साथ हुई। पूरे दिन बादल छाए रहे। बीच-बीच में धूप निकल रही थी, जिससे थोड़ी राहत मिल रही थी। लोग छतों व पार्क आदि स्थानों पर धूप सेंकते नजर आए। सूरज डूबते ही ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया। ओस गिरने से भी ठंड का अहसास ज्यादा होने लगा, जिससे सुबह और शाम के समय शहर के विभिन्न मार्केट अंचलों से लेकर अन्य स्थानों पर लोगों को अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।
ठंड का प्रकोप बढ़ने से दुकानों में गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए भी लोग जुट रहे हैं। ठंड में स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। ठिठुरन भरी ठंड से बचने के लिए लोग अब अलाव का भी सहारा लेने लगे हैं। शहर के बस डिपो स्टैंड, जिला अस्पताल समेत स्टेशन के आसपास ठंड से बचने के लिए लोग अलाव सेंकते नजर आए।

Tags: eta

About The Author

Latest News

पुण्य तिथि पर याद किये गये बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया पुण्य तिथि पर याद किये गये बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया
बस्ती - चौरसिया उत्थान समिति द्वारा बुधवार को अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया एडवोेकेट एवं पूर्व...
मूक बधिर महिला से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
मानक के विपरीत डी0जे0 बजाने पर पुलिस ने सीज किया डी0जे0,4 गिरफ्तार
निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्रमणि निषाद का किया स्वागत
टॉप टेबल टॉप एक्सरसाइज का हुआ आयोजन
ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन
पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को किया नमन्