पीडीएस दुकानदारों को चाहिए 30 हजार महीना
By Bihar
On
प्रभात तिवारी की रिपोर्ट:-
गोपालगंज।।पूरे जिले में पीडीएस दुकानदार इन दीनों हड़ताल पर चल रहे हैं अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर पीडीएस दुकानदारों ने गोपालगंज के अंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना भी दिया इस दौरान पीडीएस दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष रवि रंजन प्रसाद ने कहा कि सरकार दूसरे प्रदेशों में₹200 से 300 तक प्रति क्विंटल दुकानदारों को कमीशन दे रही है जबकि बिहार में 90 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है इस वजह से पीडीएस दुकानदारों में भुखमरी व्याप्त हो गई है। सरकार ₹30000 प्रति महीना दुकानदारों को भुगतान करें और₹300 प्रति क्विंटल मार्जिन मनी दिया जाए साथ ही पूर्व की भांति अनुकंपा पर अनुज्ञप्ति भी दिया जाए और कोरोना कल में मृत दुकानदारों को 50 लख रुपए राहत कोस से मुआवजा दिया जाए ।इस तरह की 8 सूत्री मांगों को लेकर दुकानदारों ने घरना देते हुए मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम से जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सोपा और इस हड़ताल को आगे भी जारी रखने की जानकारी देते हुए कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे।धरना में राजेश तिवारी अभिलाष ,लालजी राम,बिनोद सिंह,रूबी खातून,कैलाश यादव,रामप्रवेश सिंह सहित जिले के सैकड़ो डीलरों ने भाग लिया
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 04:52:35
मेष जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है। व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे। काम रुक-रुककर पूर्ण होंगे। प्रेमी जन...
टिप्पणियां