पूर्णियां में डॉक्टर पर जानलेवा हमला के विरोध में ओपीडी सेवा रहा ठप

पूर्णियां में डॉक्टर पर जानलेवा हमला के विरोध में ओपीडी सेवा रहा ठप

 

पूर्णिया में डॉक्टर राजेश पासवन पर जान लेवा हमला करने के विरोध में मंगलवार को बिहार शाखा आईएमए द्वारा इस कांड की तीव्र भर्त्सना कर पूरे बिहार में ओपीडी व प्राइवेट संस्था को बन्द रखा गया है।सिर्फ इमरजेंसी सरकारी अस्पताल को छोड़कर।

जिला मुख्यालय सहरसा के सदर अस्पताल परिसर में आईएमए द्वारा एक बैठक आहूत की गई।जिसमें शहर के तकरीबन सभी डॉक्टरों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर आईएमए अध्यक्ष के.के झा, सचिव डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार शाखा आईएमए पूरे बिहार में सारे ओपीडी प्राइवेट संस्था बंद रख रही है। केवल इमरजेंसी सरकारी अस्पताल को छोड़कर। हम सभी लोग आज सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक हड़ताल पर हैं। हम लोग चाहेंगे कि जो दोषी है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। आगे जो भी आईएमए बिहार शाखा के ऊपर से निर्देश दिया जाएगा उस हिसाब से हम लोग आगे बढ़ेंगे।

बैठक के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। जिससे आई एम ए ने डटकर मुकाबला किया है। घटना के बाद हम लोग इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान सभी रोगियों की देखभाल कर अपनी कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। जबकि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कोई सुरक्षा नहीं है। ऐसे में डॉक्टर को अपने प्रयास से जान की रक्षा करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आई एम ए की एक्शन कमेटी तत्काल कार्रवाई करें।वही एक्शन कमेटी के सदस्यों का मोबाइल नंबर सभी स्टाफ के पास उपलब्ध कराने की बात कही।इस बैठक में आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर के के झा,डॉक्टर अबुल कलाम, डॉक्टर विजय शंकर, डॉक्टर किंटू रविंद्र सिंह, डॉक्टर मोहम्मद तारिक,डॉक्टर मोहम्मद मशरूर आलम,डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार,डॉक्टर गोपाल शरण सिंह,पूर्व सीएस डॉक्टर अशोक कुमार सिंह,डॉक्टर ए के चौधरी,डॉक्टर एस के आजाद,डॉक्टर ब्रेजेंद्र देव, डॉक्टर विनय कुमार सिंह,डॉक्टर राजेश झा, डॉ अनुपम, डॉक्टर अभिनव कुमार सिंह, डॉक्टर ओमप्रकाश, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, डॉ वरुण शंकर, डॉ के एस गुप्ता,डॉक्टर अवनीश कर्ण,डॉ एसके आजाद, डॉ आर के रवि,डॉक्टर एसपी विश्वास, डॉक्टर नेहा, डॉक्टर के सी झा, डॉक्टर सीएम चौधरी आदि मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख
नई दिल्ली  । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण शनिवार रात अचानक भगदड़...
प्रदेश में मुख्यमंत्री आज पीथमपुर में करेंगे मल्टीस्टोरी इंडस्ट्री बिल्डिंग का भूमिपूजन
आज दो सत्रों में आयोजित होगी राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा
राज्यपाल पटेल आाज से ग्वालियर एवं श्योपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगेr Title
डुमांटो हिल्स: अरुणाचल प्रदेश की अनूठी प्राकृतिक धरोहर
प्रयागराज महाकुम्भ में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों मे पहुंचेगे सीएम एवं राज्यपाल
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासी भारतीयों को लेकर दूसरा विमान भारत लौटा