स्वछता दिवस पर हुआ एक दिवसीय शिविर का आयोजन
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पी.जी.) कॉलेज में शनिवार को कार्यक्रम अधिकारी डा. संध्या द्विवेदी और डा. प्रिया सिंह के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की थीम - "स्वच्छता अभियान" रही।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेवती देवी इंटर कॉलेज की डा सोनम सेठ और पूर्व स्वीप ब्रांड एंबेसडर डा कल्पना राजौरिया उपस्थित रही। मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गान प्रस्तुत करके उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। महाविद्यालय परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाते हुए छात्राओं ने प्रांगण, कार्यलय, बगीचों आदि की सफाई की। स्वच्छता अभियान पर छात्राओं ने रंग बिरंगे आकर्षक पोस्टर भी बनाए। मुख्य अतिथि डा सोनम सेठ ने छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन पर जागरूक करते हुए विद्यार्थी जीवन में अपने कुछ महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित करने की सलाह प्रदान की। उन्होंने कहा कि विशेष प्रयासों के माध्यम से ही आप एक विशेष स्थान पर स्वयं को पहुंचाने में सक्षम होंगे और तभी आपका छात्र जीवन सफल होगा। स्वयंसेवक श्रृष्टि जैन द्वारा सभी छात्राओं को एनएसएस परेड सिखाई गई जिसमे छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इसके पश्चात स्वीप जिला ब्रांड एंबेसडर डा संध्या द्विवेदी और कल्पना राजौरिया, मुख्य अतिथि डा सोनम सेठ की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता विषय पर छात्राओं को शपथ दिलाई गई।इसी क्रम में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर जैन मंदिर तक रैली निकालते हुए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। जिसकी उपस्थित अतिथियों ने सराहना की। महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार द्वारा नगर निगम जेडएसओ को पॉलीथीन उन्मूलन हेतु निरंतर प्रयासों से संकलित प्लास्टिक जमा करने हेतु सफल प्रयास किया गया। शिविर में लगभग 150 छात्राएं उपस्थित रहीं।
टिप्पणियां