जनपद बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण सम्पन्न

पीड़ितों को न्याय, अधिवक्ता हितों की रक्षा प्राथमिकता-जवाहिर लाल मिश्रा

जनपद बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण सम्पन्न

बस्ती - मंगलवार को जनपद बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह जनपद बार के सभागार में सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर मिश्र ने अध्यक्ष जवाहिर लाल मिश्रा, मंत्री रविशंकर शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघव शरण पाण्डेय, उपाध्यक्ष अमरसेन सिंह, अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मुखिराम यादव, संयुक्त मंत्री दिनेशचन्द्र ओझा, आशुोष पाण्डेय, शिवशंकर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष विजयनाथ पाण्डेय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया। इसके साथ ही कार्यकारिणी के दीनानाथ चतुर्वेदी, संतराम चौधरी, राम सुमेर यादव, ओम प्रकाश सिंह, राकेश पाण्डेय, शिवनाथ चौधरी, लाल ऋतुराज कुमार, प्रभात त्रिपाठी ने शपथ ग्रहण किया।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष जवाहिर लाल मिश्रा ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य पीडितों को न्याय दिलाने के साथ ही अधिवक्ता हितों की रक्षा करना है। इस दिशा में और प्रभावी कदम उठाये जायेंगे।
शपथ ग्रहण में मुख्य रूप से एल्डर कमेटी चेयरमैंन रविन्द्र शर्मा, चुनाव अधिकारी रामनवल त्रिपाठी, सिविल बार अध्यक्ष बद्री प्रसाद दूबे, मंत्री दयाशंकर मिश्र, कमिश्नर बार के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, मंत्री विनोद कुमार बख्शी, यंग बार अध्यक्ष विनोद कुमार भट्ट, मंत्री अंगद मिश्र के साथ ही बडी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।26

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां