आंगनबाडियों को प्रशिक्षण देते एनपी सिंह।
मनोयोग से करें शिक्षक निपुण लक्ष्य की प्राप्ति: एनपी सिंह
चित्रकूट। राज्य शिक्षा परियोजना एवं महानिदेशक बेसिक शिक्षा उप्र के आदेश पर ब्लाक संसाधन केन्द्र रामनगर में प्री प्राइमरी बाबत 52 सप्ताह कलेंडर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री क्षमता संवर्धन तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु हुआ। शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी रामनगर एनपी सिंह ने किया। शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी एनपी सिंह ने प्री प्राइमरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों की भूमिका पर रोशनी डाली। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केंद्र पर नामांकित बच्चों को निपुण भारत मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति को मनोयोग से शिक्षा देने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्री प्राइमरी एजुकेशन ही शिक्षा का द्वार है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चे शिक्षा प्राप्त करेंगे तो कक्षा एक में नामांकन समय भाषायी व अंकीय दक्षता के बेहतर परिणाम मिलेंगे। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों के नामांकन, सामग्री वितरण, परिचय, आनलाइन प्री टेस्ट हुआ। पहले सत्र की शुरुआत सन्दर्भदाता संजय तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं ईसीसीई से किया। सन्दर्भदाता प्रेमसिंह यादव ने निपुण भारत, विद्या प्रवेश स्कूल क्रियान्वयन की चर्चा की। दूसरे सत्र में सन्दर्भदाता श्रीमती पुष्पा सिंह ने पहल परिकलन चहक गतिविधि पुस्तिका उपयोग के बारे में बताया। तृतीय सत्र में सन्दर्भदाता श्रीमती सरोजबाला ने कैलेंडर निर्देशिका उपयोग पर चर्चा की। कार्यक्रम में एआरपी, सन्दर्भदाता, बीआरसी के कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां