मंत्रोच्चार एवं पुष्पवर्षा के साथ हुआ नये सत्र का हुआ शुभारंभ
On
सुल्तानपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर में सत्र 2024-25 का श्रीगणेश सुन्दरकाण्ड के पश्चात् हवन-पूजन एवं मन्त्रोच्चार के साथ हुआ।आज सत्रारंभ के प्रथम दिवस पर विद्यालय आने वाले भैया बहनों के ऊपर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी एवं आचार्य बन्धु/भगिनी द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। एक अन्तराल के बाद विद्यालय पहुंचे छात्र अपने स्वागत से अभिभूत एवं आह्लादित थे। छात्रों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी जी ने कहा कि सत्र के शुभारंभ का विधिवत् हवन-पूजन करके हमने अपने पूरे विद्यालय परिवार एवं हमसे जुड़ें सम्पूर्ण समाज के कल्याण की कामना की है। यह हमारा नवीन सत्र हमारे भैया बहनों की सर्वविध उन्नति में सहायक हो। तथा हम अपने निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकें।इस पवित्र भावना के साथ प्रेरित होकर हमें आज से ही कर्त्तव्यपालन की भावना से पठन-पाठन के कार्य में जुट जाना है। विद्यालय के वन्दना भवन में सम्पन्न होने वाले इस कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य रवीन्द्र तिवारी,राजबहादुर शर्मा,शेषमणि द्विवेदी,ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी,विवेकानंद,रणविजय सिंह,रूपेश तथा वरिष्ठ आचार्या सरिता, रंजना, शशी द्विवेदी जी, श्रद्धा सिंह, सुधा सिंह एवं विद्यालय के भैया बहनें भी उपस्थित रहे। सुन्दर काण्ड पाठ एवं हवन-पूजन का कार्यक्रम महेश शुक्ल तथा गिरीश पाण्डेय ने पूर्ण कराया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
#हरदोई-मिशन शक्ति के तहत आरक्षी पूनम छात्राओं/महिलाओं को कर रहीं जागरूक
13 Dec 2024 14:43:09
मल्लावां,हरदोईमिशन शक्ति के 5 वें फेज के अंतर्गत लगातार छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । कोतवाली...
टिप्पणियां