चट्टानों का सीना चीर कर निकाले जा रहे मजदूर
17 दिन बाद पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 5 मजदूर आये बाहर
देहरादून। 41 मजदूरों को निकालने का काम शुरू हो गया है. 5 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकी के मजदूरों को भी एक-एक करके बाहर निकाला जा रहा है. सुरंग के अंदर NDRF की 3 टीमें मौजूद हैं.
सीएम धामी ने की पूजा
सुरंग आर-पार होने पर मजदूरों के बाहर निकालने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बाहर आकर बाबा बौख नाग देवता को श्रीफल चढ़ाकर की पूजा. कुछ ही पलों में मजदूर बाहर निकल सकते हैं.
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है. अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां