उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ी, एम्स में भर्ती
प्रधानमंत्री ने एम्स जाकर उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार सुबह दिल्ली के एम्स के हृदय विभाग में भर्ती कराया गया। उपराष्ट्रपति को सुबह बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत थी। एम्स अस्पताल के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।73 वर्षीय धनखड़ को सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हो रही थी। धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नज़र रख रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली। उपराष्ट्रपति को कल रात 2:00 बजे सीने में दर्द और घबराहट के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उन्होंने 'एक्स' पर कहा कि वह उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आज एम्स गए। धनकड़ का कार्डियोलॉजी विभाग में क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज चल रहा है।
टिप्पणियां