रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राममय हुआ खूंटी
जगह-जगह भजन कीर्तन एवं भंडारा का होगा आयोजन
मनेगी दिवाली, लोगों में अपूर्व उत्साह, राम धुन से गूंजायमान हो रहा शहर खूंटी। अयोध्या जी में सोमवार को होने वाले राम मंदिर के लोकार्पण एवं राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खूंटी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपूर्व उत्साह एवं उत्सव का माहौल व्याप्त हो गया है। सदियों बाद आ रहे इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ ही शहर के विभिन्न मुहल्लों में स्थानीय निवासियों द्वारा भी अपने स्तर से की जा रही तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। दूसरी ओर शहर के मुख्य पथ, कर्रा रोड, डाक बंगला रोड, तोरपा रोड, मिश्रा टोली, पिपराटोली सहित अन्य गली मोहल्लों को भगवा ध्वजों, फ्लेक्सों एवं झंडों से पाट दिया गया है। इसके साथ ही शहर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों की साफ सफाई कर मंदिरों में सुंदर विद्युत सज्जा की गई है। सोमवार को शहर के नेताजी चौक स्थित देवी गुड़ी, भगत सिंह चौक स्थित हनुमान मंदिर, कर्रा रोड चौधरी मोहल्ला स्थित देवी मंडप व हनुमान मंदिर, राम मंदिर पिपराटोली, मिश्रा टोली स्थित दुर्गा मंदिर, बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबारी सहित अन्य मंदिरों एवं मोहल्ले में भजन कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल एवं नगर अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने बताया कि सोमवार को पूर्वाहन 11 से एक तक मंदिरों में पूजन अनुष्ठान एवं भजन कीर्तन का आयोजन होगा। दोपहर एक बजे से 1:30 बजे तक मंदिरों में महाआरती की जाएगी। दोपहर दो बजे से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा नगर कीर्तन सह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 1:30 बजे से शाम छह बजे तक प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन होगा। खूंटी में 21 स्थानों पर भंडारा का आयोजन किया जाएगा। भगत सिंह चौक स्थित हनुमान मंदिर में शाम को 1001 महिलाओं द्वारा महाआरती की जाएगी। वहीं कर्रा रोड स्थित चौधरी मोहल्ला में भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित कर भव्य आयोजन किया जाएगा। शाम 6:30 बजे के बाद घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से भी अपने-अपने दुकानों के बाहर दीप जलाने की अपील की है। इस बीच रविवार से ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से राम धुन बजाया जा रहा है जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया है। बड़े बुजुर्गों के साथ ही बच्चों में भी अपूर्व उल्लास का वातावरण व्याप्त है।
बच्चे दीपावली मनाने की खुशी में सराबोर हैं। दूसरी ओर उत्सव के इस माहौल में कोई अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं चौकस है। जिला पुलिस द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर आम लोगों से शांति एवं सौहार्द वातावरण में रामोत्सव मनाने की अपील की गई है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों का कहना है कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव एवं उल्लास का जो वातावरण है वह अभूतपूर्व है। यह राम जी की ही कृपा है कि लोग उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे। लोग अपनी क्षमता से अधिक खर्च कर रामोत्सव की तैयारी में जुटे हैं।
टिप्पणियां