कीर्ती शौर्य, पराक्रम और त्याग का केन्द्र है, नगरयिा गौरौला: मनोज अलीगढ़ी

कीर्ती शौर्य, पराक्रम और त्याग का केन्द्र है, नगरयिा गौरौला: मनोज अलीगढ़ी


अलीगढ़। जम्मू कश्मीर के राजौरी कालाकोट में 36 घंटे चली आतंकियों से मुठभेड़ में अलीगढ़ के लाल सचिन लौर ने लश्करे-ए-तैयबा के दो कमांडर को ढेर किया। अलीगढ़ जट्टारी के वीर सपूत पैरा ट्रूपर कमांडो जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद सचिन लौर को फोटो स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने गांव नगरिया गौरौला मंें उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके फोटो स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट श्रद्वाजलि दी। मनोज अलीगढी ने कहा कि यह सम्मान का गांव है यह फौजियों का गांव है यह भारत का गांव है। इस गांव के लगभग सौं से अधिक जवान भरतीय सेना में तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे हैं। सचिन लौर एक ऐंसा नाम है जिसकी 8 दिसंबर को शादी होने वाली थी, लेकिन खुशी के पल की भी परवाह न करते हुए वह आतंकियों से लडते रहे और देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये।
   जिस वक्त शहीद सचिन लौर पैतृक गांव में स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने उनके परिवारीजनों सहित पिता श्रद्वय श्री रमेश चंद्र, श्रद्वाया मां भगवती देवी 56 वर्ष एवं जेा नेवी में रहकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं सचिन के भाई विवेक लौर को शहीदों के सम्मान में शहीद प्रतीक के रूप में (शहीद सम्मन के तौर पर सेना के अधिकारी शहीद के पिता को राष्ट्रीय ध्वज भेंट करते हुए) यादगार तस्वीर को भेंट किया। मौजूदा लोगों के यादगार तस्वीर को देखकर आंसू बहने लग,े वह अपने आंसुओं को रोक ना सके शहीद के पिता श्री रमेश चन्द्र ने कहा कि यह तस्वीर मेरे पुत्र की शहादत को लंबे समय तक लोगों पर अमिट छाप बनाए रखेगी।
   रवि शंकर शर्मा ने कहा कि इस गांव के कई नौजवान देश के लिए शहीद हो चुके हैं, जिन्हे भुलाया नहीं जा सकता। कर्तव्य है कि ऐसी शहादत को लंबे समय भूला नहीं जा सकता। शहादत के मौके पर लोग जज्बाती हो जाते हैं और जज्बाती होना भी चाहिए लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हम इसके लिए समय बद्व हो जाए और आने वाले कल को शहीद सचिन लौर और पारिवारिक जनों को भूल जाए। ग्रामीणों को कहना है कि हमारी सब की जिम्मेदारी है कि शहीद परिवार की मादक से सलेमापुर होते हुए मानागढ़ी तक मुख्य मार्ग का निमार्ण, स्मृति में पुस्तकालय, खेल का मैदान, मुख्यद्वारों का निमार्ण साथ ही मोक्ष धाम निर्माण सहित अमृत सरोवर के निमार्ण की मांग की हैं इन सभी मांगों को सरकार से स्वीकार करने उनका साथ देते हुए सरकार को अवगत कराए। इस मौके पर सचिन के प्रशिक्षक आरआर राइफल्स के विपिन कुमार, अजीत बागड़ी, ठाकुर विनीत, डॉ. चतर सिंह, चौधरी सत्यवीर सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रवि शंकर शर्मा खैर, डा. मुकेश सूर्यवंशी, प्रेमपाल सिंह, जवाहर सिंह, श्याम सिंह, विजय बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह, जहांन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, अनिल कुमार, दीनू पालीवाल, चाचा सुभाष सिंह, रामगोपाल सिंह, सतीश कुमार, वीरपाल सिंह, सतवीर सिंह, राजपाल सिंह अध्यक्ष जट्टारी पूर्व सैनिक संगठन, महिपाल सिंह गुलाब सिंह आदि मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां