नगर आयुक्त ने किया लक्ष्मीकुंड का निरीक्षण 

ईद के पहले सफाई व्यवस्था दुरुस्त किये जाने के दिए निर्देश

नगर आयुक्त ने किया लक्ष्मीकुंड का निरीक्षण 

झाँसी। नगर आयुक्त सत्यप्रकाश द्वारा शुक्रवार लक्ष्मीकुण्ड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मुख्य अभियन्ता राजवीर सिंह को निर्देशित किया गया कि कुण्ड की गहराई से सफाई तीव्र गति से करायी जाये। 03 दिवस के पश्चात पुनः निरीक्षण किया जायेगा। आयुक्त ने शान्ति भवन के पास स्थित मलगढ़ा की पुलिया के नीचे से जल संस्थान की पेयजल पाईप लाईन को हटाये जाने हेतु जल संस्थान से समन्वय स्थापित करने के स्थल पर निर्देश दिए जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।  साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मलगढ़ा की नाली को जे.सी.बी. के माध्यम से गहराई से तल्लीझाड़ सफाई करायी जाये। पठौरिया स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि अवशेष घास 01 दिवस में हटाये जाने की कार्यवाही की जाये। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि रविवार सुबह तक पूर्णरूप से कूड़ा उठान एवं ईदगाह के अन्दर एवं बाहर की तरफ झाडू एवं चूना लाईनिंग कराना सुनिश्चित किया जाये थापक बाग के पास स्थित नाले में चलित रोबोट मशीन से चल रहे नाले की सफाई का कार्य का निरीक्षण किया गया। मशीन द्वारा कितनी गहराई से सफाई की जा रही है तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन 02-02 घण्टे के समयान्तराल में जी.पी.एस. के माध्यम से फोटाग्राफ उपलब्ध करायी जाये निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त मो. कमर, मुख्य अभियन्ता राजवीर सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनीत कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र गुप्ता,  सहायक अभियन्ता राजकुमार भद्रसेन, रामअवध यादव आदि उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा