सीसीटीवी कैमरों के जरिये एक हजार से अधिक घटनाओं का पर्दाफाश

प्रदेश में अभी तक सात लाख 18 हजार 510 लगाये जा चुके हैं सीसीटीवी कैमरे

सीसीटीवी कैमरों के जरिये एक हजार से अधिक घटनाओं का पर्दाफाश

-ऑपरेशन कन्विशन के तहत अब तक 16 हजार 302 व्यक्तियों को दिलायी जा चुकी है सजा

लखनऊ । सीएम योगी के निर्देश पर यूपी पुलिस द्वारा अपराध, अपराधियों एवं माफियाओं के विरुद्ध जीरो जॉलरेंस की नीति तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराध होने पर शीघ्र अनावरण व गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था पर नियंत्रण पाने तथा पुलिस के प्रति जनता का विश्वास भी भावना वृद्धि करने के उद्देश्य से 10 जुलाई 2023 से प्रदेश में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश भर में अब तक कुल सात लाख 18 हजार 510 सीसीटीवी कैमरों को लगवाया जा चुका है।

उक्त जानकारी पुलिस महानिदेशक कार्यालय पर डीजीपी विजय कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। डीजीपी ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत महत्वपूर्ण स्थानों जैसे चौराहा, तिराहा, बैक, स्कूल, कालेज, व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पम्प, ग्राहक सेवा केंद्र, होटल, गेस्ट हाउस, सर्राफा दुकान, धार्मिक स्थल आदि पर नागरिकों के सहयोग प्राप्त कर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। आॅपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत दस जुलाई 2023 से पूर्व प्रदेश में 73 हजार 519 स्थानों पर 93 हजार 878 सीसीटीवी कैमरों को रोड साइड फोकस कराया गया। इस तिथि के बाद से अब तक प्रदेश में छह लाख 24 हजार 632 नये सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा चुका है।

कुल दस लाख से ज्यादा सीसीटीसी कैमरा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगाये जा चुके सीसीटीवी कैमरों की सहायता से एक हजार 355 घटनाओं का पर्दाफाश किया जा चुका है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से लगाये गए कैमरों की मॉनीटरिंग को सरल एवं सुगम बनाने तथा श्री एवं समय की बचत के दृष्टिगत तकनीकी सेवाएं मुख्यालय द्वारा एक पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से एक क्लिक के द्वारा कितने स्थानों पर कितने कैमरे लगे है कितने कैमरे कन्ट्रोरूम से लिंक है, कैमरों का प्रकार एवं मॉडल क्या है,कैमरां के माध्यम से कितने अभियोगों का अनावरण किया गया है आदि की जानकारी शीघ्रतापूर्वक प्राप्त की जा सकती है।

आॅपरेशन त्रिनेत्र अभियान की प्रतिदिन समीक्षा अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा की जा रही है। इसके अलावा आॅपरेशन कन्विक्शन भी चलाया जा रहा है। इसमें जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ न्यायालय में पैरवी कराकर सजा दिलायी जा रहा है। आॅपरेशन कन्विक्शन में एक जुलाई 2023 से अब तक अभियान के दौरान 12 हजार 15 प्रकरणों में 16 हजार 302 व्यक्तियों को सजा दिलाई जा चुकी है। जिसमें मृत्युदण्ड के अभियोग में 16 व्यक्तियों को, 1569 व्यक्तियों को आजीवन कारावास, 284 व्यक्तियों को दस वर्ष तक, 1553 व्यक्तियों को पांच से नौ वर्ष एवं 11 हजार 897 व्यक्तियों को पांच वर्ष की सजा दिलाई गई है।

डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में गोवध एवं गोतस्करी के खिलाफ 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 15 दिवसीय अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 70 प्रतिशत अभियुक्तों के सत्यापन की कार्रवाई की गई। जिसमें 509 सक्रिय अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें 2573 सक्रिय अभियुक्तों के खिलाफ गुण्डा एक्ट, 1506 सक्रिय अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट, चार सक्रिय अभियुक्तों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई।

इस दौरान अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति जिसकी अनुमानित कीमत दस करोड़ 77 लाख 78 हजार को यूपी गैगेस्टर एक्ट की धारा में जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। साथ ही 1114 अभियुक्तों की हिस्ट्रीट खोली गयी। डीजीपी ने बताया कि अभियान के परिणाम स्वरूप माह सितंबर के द्वितीय पक्ष एवं माह नवंबर के प्रथम पक्ष के अपराधों की तुलना में गौवध में 55 प्रतिशत एवं गौतस्करी में 53 प्रतिशत की कमी आयी है। शेष बचे हुए लगभग तीस प्रतिशत अभियुक्तों के सत्यापन एवं सक्रिय अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगामी दस दिवस अभियान बढ़ाया जा रहा है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एक माह से लापता युवक का शव जंगल से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप एक माह से लापता युवक का शव जंगल से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
धर्मशाला । कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी क्षेत्र के तहत बीते 18 जनवरी से लापता युवक का शव जंगल से बरामद...
ट्रेलर ने जिप्शम से भरे ट्रक को मारी टक्कर, चालक की जलकर मौत
मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी 
 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान 17 काे
केजरीवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में हुई मौत पर जताया दुख
अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने स्वामी अधोक्षजानन्द से लिया आशीर्वाद