निगरानी समिति की सदस्या ने की अधिकारियों संग बैठक
रायबरेली, । माननीय सदस्य, राज्य स्तरीय निगरानी समिति, उ प्र शासन की कविता तिसावड़ वाल्मीकि का आगमन जनपद में हुआ। उन्होंने निरीक्षण भवन स्थित कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों की समस्याओं और वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की। निगरानी समिति की सदस्या ने समाज कल्याण अधिकारी से वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें अवश्य दिया जाए। साथ ही उन्हें योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उसका प्रचार प्रसार भी कराया जाए। कैंप लगाकर लोगों को स्वरोजगार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए। ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया जाए जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी को होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिन भी सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हो गई हो उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर समाज कल्याण, नगर पालिका, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां