इसौली गांव में बनने वाले पुल और सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

इसौली गांव में बनने वाले पुल और सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

इसौली/सुल्तानपुर। इसौली ग्राम सभा मे बनने वाले पुल का भूमि पूजन-शिलान्यास इसौली विधायक ताहिर खान द्वारा किया गया। आपको बता दें कि इसौली ग्राम सभा मे इसौली से चककारीभीट को जाने वाले सम्पर्क चक मार्ग पर बीच मे पड़ने वाले नाले पर एक पुल का निर्माण होना है। उक्त पुल और संपर्क मार्ग विधायक इसौली के अथक प्रयास से शासन द्वारा स्वीकृत हुआ है जिसके निर्माण हेतु धन भी आवंटित हो चुका है। पुल और सड़क को उत्तर प्रदेश सरकार के उपक्रम पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित होना है। आज उसी पुल के कार्य प्रारंभ से पूर्व इसौली विधायक ने भूमि पूजन शिलान्यास किया। उक्त शुभ अवसर पर उपस्थित पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में विधायक द्वारा बताया गया कि पूर्व में इसौली की जनता से किये हुए बृद्धावस्था, विधवा पेंशन की राशि को बढ़वाने का जो वादा मैंने किया था उक्त के क्रम में विशेष सचिव के द्वारा आज ही पत्र जारी हो गया है मेरी कोशिश है कि पेंशन की राशि को जल्द ही 3000 करवाकर अपने क्षेत्र की जनता के चेहरे पर मुस्कान देखूंगा। विधायक ने कहा कि उक्त पुल और सड़क बन जाने से इसौली, भवानीपुर, कस्बा माफ़ियात, चककारी भीट, रसूलपुर, सदुल्लापुर, वलीपुर आदि दर्जनों गांव के लोगों को कम दूरी तय करके ही सुल्तानपुर रोड पर पहुंचना आसान हो जाएगा। उक्त कार्यदायी संस्था को निर्देश है कि सरकार की मंशानुरूप बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए जल्द से जल्द उक्त निर्माण कार्य को पूरा करें। उक्त शिलान्यास के कार्यक्रम में सोनबरसा प्रधान रिजवान, मोहम्मद साबिर, हाजी रहीमुद्दीन, इसौली प्रधान हरीराम, राम चन्द्र यादव, प्रदीप यादव, सिताराम, महमुदुल हसन, अब्बास अली, तुफैल, केशव राम, नवाब, अब्दुल्ला, ग़ुलाम अब्बास, रियाज़ अहमद, शकील खान, अबरार, गुलरेज, कमाल अहमद, मुमताज़ खान, शुजात अब्बास, जव्वाद महदी आदि सैकड़ो ग्रामवासी व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 46 जोड़ों का विवाह सम्पन्न मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 46 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 46 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
जिले के 1400 मरीज को गेल इंडिया ने गोद लेकर बाटी पोषण सामग्री
एसएसबी भिनगा में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में क्रिकेट और वॉलीबॉल मैच का आयोजन
#हरदोई-गणतंत्र दिवस की धूम: मदरसों में तिरंगा लहराया
न्याय के साथ हो रहा विकास , ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण
उद्योग-पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया ध्वजारोहण, सरकारी विभाग ने निकाली आकर्षक झांकियां
डीएम, एसपी एवं सीडीओ ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस पर दिया बधाई एवं शुभकामनाएं।