लापता छात्र हर्षित तीसरे दिन भी नहीं मिला तलाश में जुटी है पुलिस
By Harshit
On
अयोध्या। नगर कोतवाली के लक्ष्मणपुरी के कौशलपुरम कॉलोनी निवासी लापता छात्र हर्षित तीसरे दिन बुधवार तक नहीं मिला। उसकी तलाश में जुटी पुलिस को वह कुछ स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज में दिखा है। यूनियन बैंक में प्रबंधक के पद पर तैनात संतोषबली पांडेय का पुत्र हर्षित पाण्डेय(15) कैंट थाना क्षेत्र स्थित कैंब्रियन स्कूल सहादतगंज में कक्षा नौ का छात्र है। वह सोमवार को परीक्षा देने के लिए स्कूल गया,लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवार और रिश्तेदारों ने तलाश शुरू की।
स्कूल जाकर पूछताछ की तो पता चला कि परीक्षा देकर वापस गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो वह दोपहर बाद अपने घर जाने के लिए ई-बस पर सवार होता दिखा, लेकिन घर नहीं पहुंचा था। खोजबीन के बावजूद कोई पता न मिलने पर शिकायत पुलिस को दी गई थी। मामला दर्ज कर तलाश में जुटी कैंट पुलिस ने रामपथ पर स्थित विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है।
जिसमें हर्षित अपने घर के बगल अमानीगंज में ई-बस से न उतरकर आरजेबी थाना क्षेत्र स्थित टेढ़ी बाजार चौराहे पर ई- सिटी बस से उतरते और पैदल ही अयोध्या की ओर चलते दिखा है। छात्र के मामा शैलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अभी तलाश जारी है। माता पूनम पांडेय समेत परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने हर्षित से वापस घर लौट आने की अपील की है। प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या ने बताया कि छात्र की लोकेशन तलाशी जा रही है।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 Jul 2025 23:13:39
रायपुर। उरला थाना क्षेत्रांतर्गत पारधीपारा में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार...
टिप्पणियां