भारत विकास परिषद के स्वास्थ शिविर में पहुंचे मेंदांता के चिकित्सक
पूर्वी चंपारण । जिले के रक्सौल शहर स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में शनिवार को भारत विकास परिषद एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटना से पहुंचे चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया।
शिविर का उद्घाटन मारवाड़ी पंचायती मंदिर के सचिव कैलाश चंद्र काबरा मेदांता हॉस्पिटल के अभिमन्यु कौशिक एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
परिषद के सेवा संयोजक योगेन्द्र प्रसाद एवं कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा के मूल अवधारणा के तहत परिषद ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.सुबोध कुमार,डॉ. भाग्यमणी पेट एवं आँत रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. दीपनारायण सिंह जेनरल फिजिशियन ने अपनी सफल सेवाएं दी । शिविर में करीब दो सौ से अधिक लोगो का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हे उचित परामर्श व नि:शुल्क दवा दिये गये।
टिप्पणियां