वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र का मांगा आशीर्वाद

फतेहपुर। जिले भर में गुरुवार को बट सावित्री व्रत पर सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने पतियों के दीर्घायु की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा।आज जेष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखा। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए वट वृक्षों के नीचे बैठकर पूजा अर्चना की तथा वट वृक्ष की परिक्रमा की। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इस व्रत का खास महत्व है।

कहते हैं कि आज ही के दिन सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से याचना कर अपने सुहाग की रक्षा कर बचाए थे।इसी मान्यता को लेकर आज के दिन महिलाएं श्रृंगार कर वट वृक्ष के नीचे विधि विधान के साथ अपने-अपने पति की लंबी आयु तथा सुखी जीवन के लिए व्रत रखकर पूजा अर्चना करती हैं। जनपद के शहरी, कस्बा व गांवों में बरगद के पेड़ के नीचे सुहागिन महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगा।

Tags: Fatehpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां