लाभांश वृद्धि समेत अपनी मांगो को लेकर कोटेदारों ने भरी हुंकार

लाभांश वृद्धि समेत अपनी मांगो को लेकर कोटेदारों ने भरी हुंकार

विहार,प्रतापगढ़।  उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के बैनरतले एक दिवसीय सम्मेलन  सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के विहार ब्लॉक के कोटेदारों ने सम्मेलन के जरिए अपने अधिकारों को लेकर हुंकार भरी। वहीं कोटेदारों ने अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी कोटेदारों के लाभांश वृद्धि की मांग की अनदेखी को लेकर आक्रोश भी जताया। सम्मेलन में यह भी ऐलान किया गया कि लाभांश वृद्धि की उनकी मांग सरकार ने नहीं मानी तो आगामी पहली जनवरी से कोटेदार अपने खाद्यान्न वितरण कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा ने कहा कि इस समय हरियाणा, गोवा व दिल्ली में कोटेदारों को दो सौ रूपये प्रति कुंतल लाभांश तथा महाराष्ट्र में ढाई सौ रूपये प्रति कुंतल कोटेदारों को लाभांश दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सबसे दयनीय दशा उत्तर प्रदेश में नब्बे रूपये लाभंाश का भुगतान कर कोटेदारों के घर की खुशहाली छीनी गयी। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के विहार ब्लांक संरक्षक प्रमोद सिंह ने कोटेदारों के मानसिक प्रताड़ना को लेकर भी सरकार से कड़े कदम उठाए जाने की मांग की।

उन्होनें कहा कि कोटेदारों के खिलाफ गांव की स्थानीय राजनीति के चलते भ्रामक शिकायतों की कमेटी गठित कर जांच कराने के बाद ही कार्यवाई होनी चाहिए।विहार ब्लॉक महामंत्री संतोष मिश्रा, गुडडू सिंह,गणेश शुक्ला, जुग्गी पंडित, माता प्रसाद मिश्र, प्रेम सिंह, संतोष सिंह, राजकरन  सिंह,अजीत पांडेय, विरादर सिंह ,पिंकू सिंह,आनंद,पवन , मोहित वर्मा ने संबोधित किया।  इसके बाद कोटेदार संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एस डीएम के माध्यम से भेजवाये जाने वाले ज्ञापन को पूर्ति निरीक्षक कुंडा शिव कुमार मिश्रा को सौंपा। एक जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल कि औपचारिक ऐलान कर दिया।मीटिंग में भारी  संख्या  में कोटेदार उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 आज इंदौर में मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री करेंगे रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद आज इंदौर में मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री करेंगे रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद
भोपाल । “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 – सिटीज ऑफ टुमॉरो” का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर स्थित ब्रिलियंट...
सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
लग गया सावन, देशभर के शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक, कांवड़ तीर्थयात्रा शुरू
हम्पी ने फिडे महिला विश्व कप में खामदमोवा को हराया
मैंने अपनी गेंदबाज़ी और निरंतरता पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया: नीतीश रेड्डी
सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू 
नितीश रेड्डी की दोहरी मार से लड़खड़ाई इंग्लैंड की शुरुआत,जो रूट शतक से एक कदम दूर