पत्रकार की बेटी ने हरियाणा बोर्ड हाई स्कूल में प्राप्त किए 86.4% अंक
बिना ट्यूशन व सेल्फ स्टडी और अध्यापकों के सहयोग से मिली सफलता
On
गणमान्य लोगों ने बिटिया को दिया आशीर्वाद परिवार में खुशी का माहौल
शामली थानाभवन-पत्रकार की बिटिया ने हरियाणा बोर्ड हाईस्कूल में 86.4%अंक हासिल करके परिवार का नाम रोशन किया है।बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।गणमान्य लोगों ने बिटिया को आशीर्वाद प्रदान किया है। शामली जनपद में नेशनल चैनल टाइम्स नाउ में काम करने वाले पत्रकार श्रवण सैनी की बेटी एंजिल सैनी ने हरियाणा बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 86.4% अंक हासिल किए है।बेटी के पिता श्रवण सैनी ने बताया कि बेटी एंजिल सैनी हरियाणा के जनपद करनाल के मोरमाजरा में स्थित आर्य कन्या गुरुकुल मोरमाजरा स्कूल में पढ़ाई करती है। आज उसका परिणाम आया है। बिटिया ने 86.4%प्रतिशत अंक हासिल किए है।हालांकि बिटिया पहले यूपी में ही थानाभवन में पढ़ाई करती थी।कक्षा 9th में उसका दाखिला गुरुकुल में कराया गया था।पहले वह पढ़ने में औसत ही थी लेकिन पिछले दो सालों से बिटिया ने काफी मेहनत की हैं जिसके परिणाम में उसके अच्छे अंक आये हैं।
कक्षा 11 वी बिटिया मेडिकल से पढ़ाई कर रही है वह डॉक्टर बनकर अपने सपनो को पूरा करना चाहती हैं।परिवार में बिटिया की सफलता से खुशी की लहर है।बिटिया की सफलता के बाद आस पास वाले ओर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बिटिया को आशीर्वाद प्रेषित किया है।श्रवण सैनी ने बताया कि गुरुकुल कालेजों में पढ़ाई को लेकर काफी बढ़िया व्यवस्था है जहां कोई ट्यूशन भी नही लगाना होता है।बिना ट्यूशन के ही बिटिया ने सेल्फ स्टडी ओर अपने शिक्षकों के सहयोग से यह सफलता प्राप्त की है। अगर बेटियों को अच्छा माहौल मिले तो बेटियां जरूर परिवार का नाम रोशन करती हैं सभी को अपनी बेटियों को अच्छा माहौल देखकर प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी दूसरी बिटिया भी गुरुकुल में ही पढ़ाई कर रही है।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 20:15:47
पटना। नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को गुरुवार की रात पटना से बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और...
टिप्पणियां