पेयजल परियोजना कोल्हुआ का जल शक्ति मंत्री ने किया उद्घाटन
लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में 05 लाभार्थियों को वितरित किये स्वीकृति पत्र
On
बहराइच । जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये मा. मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक इकौना राम फेरन पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा, ग्राम प्रधान राजित राम, पार्टी पदाधिकारी संचित सिंह व अन्य के साथ शुक्रवार को देर शाम विकास खण्ड पयागपुर के ग्राम कोल्हुवा में जल जीवन मिशन ‘‘हर घर जल कार्यक्रम’’ के तहत रू. 307.07 लाख की लागत से निर्मित ग्राम कोल्हुआ पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया तथा पानी टंकी का पूजन कर पेयजल परियोजना का शुभारम्भ किया।
पेयजल परियोजना के निरीक्षण के दौरान अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर ने बताया कि परियोजना के तहत प्रस्तावित 01 अदद ट्यूबवेल, पम्पिंग एवं क्लोरीन प्लांट, 22 किलोवाट का सोलर प्लान्ट, 225 किलो लीटर क्षमता की 12 मी. स्टेजिंग का आर.सी.सी. शिरोमणि जलाशय, 40 मी. राईज़िंग मेन 150 एमएम, 7.357 कि.मी. वितरण प्रणाली, 01 अदद पम्प हाउस एवं क्लोरीनेटिंग रूम व बाउण्ड्री वाल व गेट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। श्री शंकर ने बताया कि पाईप पेयजल परियोजना के तहत कोल्हुआ, राजाभार एवं सोहनी में 684 अदद हाउस कनेक्शन निर्गत किये गये हैं।
अधि.अभि. श्री शंकर ने बताया कि यहां पर सोलर यूनिट के साथ जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध है ताकि 24 घण्टे विद्युत की आपूर्ति बनी रहे।मा. मंत्री श्री सिंह ने परियोजना का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार पेयजल परियोजना का संचालन करते हुए ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि परियोजना अन्तर्गत आच्छादित ग्रामवासियों को पाईप लाइन परियोजना के माध्यम से आपूर्ति स्वच्छ पेयजल को खाने-पीने में उपयोग के लिए प्रेरित करें। श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि मार्ग पुर्नस्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। पेयजल परियोजना के उद्घाटन के पश्चात मा. मंत्री श्री सिंह ने लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अन्तर्गत
उथले, मध्यम गहरे एवं गहरे नलकूप योजना से लाभान्वित किसानों के साथ संवाद करते हुए लाभार्थियों से फीड बैक प्राप्त किया तथा 05 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध केन्द्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए जगह-जगह पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोगों को स्वच्छता अपनाने की नसीहत करते हुए कहा कि अपने घर व गांव को साफ-सुथरा रखें। इस अवसर पर अधि.अभि. लघु सिंचाई विजय कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
Tags: Bahraich
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 18:14:59
पलामू । पलामू जिले के तरहसी से शादी समारोह में शामिल होने आ रही एक जाइलो कार में शुक्रवार दोपहर...
टिप्पणियां