अन्तर्विश्वविद्यालयी टेबिल टेनिस पुरूष प्रतियोगिता का शुभारम्भ
On
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यलालय के क्रीडा स्टेडियम में मंगलवार को नार्थ जोन अन्तर्विश्वविद्यालयी टेबिल टेनिस पुरूष प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मेजर जनरल दीप अहलावत, अर्जुन आवार्डी प्राप्त तथा विशिष्ट अतिथि श्री संजय सारस्वत, पूर्व उप-महानिदेश, भारतीय खेल प्राधिकारण, लखनऊ रहे।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० के०पी०सिंह एवं मुख्य अतिथि द्वारा ए०आई०यू के ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर भारतीय ध्वज के संवाहक तीन रंगों के गुब्बारे छोड़े गये तथा आतिशबाजी की गयी। इसके बाद प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों द्वारा बैण्ड की थुन पर मार्च पास्ट किया गया तथा सलामी दी गयी।
क्रीडा सचिव प्रो० आलोक श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय में क्रीडा क्षेत्र की उपलब्धियों को बताया और सभी खिलाडियों से अपने विश्वविद्यालय के गौरवार्थ खेलने को प्रेरित किया।कुलपति ने सभी खिलाडियों को प्रोत्साहित किया और देश का नाम ऊँचा करने और विजयी रहने का आशीवाद दिया। इस अवसर पर टेबिल टेनिस जिला एसोशिएसन के महासचिव, डा० दीपेन्दर कामथान, संजीव सक्सेना, अनित सक्सेना तथा टेबिल टेनिस फेडरेशन के रेफरियों की टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सचिव क्रीडा परिसर डा० नीरज कुमार ने सभी कोच, रेफरी, खिलाडियों, क्रीडा विभाग के स्टाफ, मीडियाकर्मियों, अधिकारियों, शिक्षाकों, सफाईकर्मियों आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डा० विमल कुमार ने किया। मशहूर कमेन्टरेटर जहीर अहमद भी उपस्थित रहे।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर की जाय कठोर कार्यवाही - डीएम
08 Oct 2024 18:07:46
बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में नारको-आर्डिनेशन सेन्टर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने जिला...
टिप्पणियां