डायल 112 के प्रशिक्षण में छात्र- छात्राओं को किया जागरूक

यूपी 112 नागरिकों को हर आपात स्थिति में मदद प्रदान करने के लिए 24×7 उपलब्ध है

डायल 112 के प्रशिक्षण में छात्र- छात्राओं को किया जागरूक

फ़िरोज़ाबाद,जनपद पुलिस के अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राओं को SPEL कार्यक्रम के तहत जागरूक करते हुए अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और सुदृढ़ करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं जिसमे यूपी 112 परियोजना भी उसी प्रयास का एक हिस्सा है और नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत तकनीकी सेवाओं का उपयोग यूपी 112 में किया जा रहा है
 वर्तमान समय में नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रदेश में यूपी 112 की फ्लीट में कुल 6278 वाहन शामिल हैं जिसमें 2000 टू व्हीलर और 4278 फोर व्हीलर वाहन संचालित हैं इसी क्रम में सरकार ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है साथ ही ऑनलाइन या कॉल के माध्यम से सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, और विभिन्न सेवाओं को यूपी 112 में इंटीग्रेट किया गया है। जिससे इन प्रयासों का असर भी देखने को मिल रहा है। जैसे नंबर एक सेवाएं अनेक यूपी 112 पर कॉल करके सभी आकस्मिक सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं, लेकिन आमजन में व्याप्त उदासीनता के कारण लोग इससे वंचित भी रह जाते हैं। इसे दूर करने के लिए समय-समय पर यूपी 112 की तरफ से लगातार तरह तरह के अभियान चलाकर संवाद शृंखला की शुरुआत भी की गई है। इसके तहत सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमे यूपी 112 विभिन्न माध्यमों से बताएगी कि किस तरह सजग नागरिक की भूमिका में वह पुलिस के साथ कदम मिलाकर चल सकते हैं। और जैसे दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए कैसे समय पर पुलिस को सूचना देने के साथ उन्हें अस्पताल भी पहुंचना है | संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की सूचना पुलिस को तत्काल देकर किसी बड़े अपराध को होने से पहले रोकना, दो समूह में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की जानकारी देकर उसे रोकना जैसे प्रयासों से लोगों को अवगत कराया गया है | यह अभियान आकस्मिक परिस्थितियों में दूसरों की मदद करने की ओर  व्यक्ति को प्रेरित करता है, साथ ही ऐसे सभी कॉलर की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
 इस अभियान को आगे बढ़ाने के विभिन्न चरणों में ट्रांसपोर्ट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी सुरक्षा एजेंसियों तथा अन्य समूहों को भी जोड़ा गया है। क्योंकि 112 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त याद रखने में आसान आपातकालीन नम्बर है। जिसमें पुलिस, एंबुलेंस और आग जैसी विभिन्न आपात स्थितियों में सहायता प्राप्त की जा सकती है ।
112 आपातकालीन नम्बर को फोन कॉल, SMS, Email,( SOS) , पैनिक बटन और 112 इंडिया मोबाइल एप को भी जोड़ा गया है | यूपी 112 केवल इमर्जेंसी सेवा नहीं बल्कि नागरिक सुरक्षा का भरोसेमंद माध्यम है | सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी उपरोक्त माध्यम से देकर बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है। यूपी 112 नागरिकों को हर आपात स्थिति में मदद प्रदान करने के लिए 24×7 उपलब्ध है

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक