विरोधी यदि अधर्मी है तो युद्ध से भी पीछे नहीं हटना चाहिए:स्वामी स्वात्मानंद
On
लालगंज/रायबरेली। नगर की बहु-प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में नव दिवसीय श्रीराम कथा के आठवें दिन अथाह ज्ञान के सागर परमहंस संत स्वामी सूर्य प्रमोद आश्रम जी महाराज स्वामी स्वात्मानंद ने लंका काण्ड की कथा को विस्तार देते हुए राम-रावण के युद्ध के संदर्भ में कहा कि प्रयास करना चाहिए कि युद्ध करना ही न पड़े परंतु यदि विरोधी अधर्मी हो तो लोग कल्याण के लिए युद्ध से पीछे भी नहीं हटना चाहिए और लोक कल्याण के लिए यदि अपने प्राणों की आहुति देना पड़े तो भी पीछे नहीं हटना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ भावना से लोक कल्याण करने वाले को प्रकृति भी किसी न किसी बहाने उसका सहयोग करने को तत्पर रहती है।
कथा श्रवण करने के लिए बीएमपीएस संरक्षक पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू,बीएमपीएस प्रबंध निदेशक सुनील सिंह, श्रीमतीसुमन सिंह,प्रबंधक शांतनु सिंह,श्रीमती खुशबू सिंह,अव्यक्त सिंह,अनन्या सिंह, प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह,श्रीमती शालिनी सिंह, सिंजिनी सिंह, श्रीमती विमला सिंह,श्रीमती कृष्णा सिंह,श्रीमती सरला सिंह, श्रीमती सुनीतिसिंह,हनुमंता सिंह, शिवानी सिंह,श्रृद्धा सिंह,सुधा द्विवेदी,पूर्व विधायक इंद्रेश विक्रम सिंह, दीपेंद्र गुप्ता,नगर अध्यक्ष सरिता गुप्ता केशन सिंह, बबलू सिंह,डॉ
एमडी सिंह,डॉ ओपी सिंह ,बैजनाथ विश्वकर्मा,प्रोफेसर अरुण कुमार,प्रोफेसर शैलजा श्रीवास्तव,प्रधानाचार्य बैसवारा इंटर कॉलेज नरेंद्र बहादुर सिंह,इंद्रेश बाजपई,सोनू सिंह एडवोकेट,मनोज पांडे, पुत्तन सिंह,सुधाकर सिंह, हंसराज विश्वकर्मा, सतीश त्रिवेदी, रविशंकर बाजपई, रमाशंकर बाजपई,काकू ,विमल श्रीवास्तव,विभा श्रीवास्तव, संजीव सिंह,संजीव द्विवेदी, विष्णु सिंह,यशबहादुर यादव, बीएमपीएस लालगंज एवं डलमऊ शाखा के अध्यापक- अध्यापिकाओं कर्मचारियों सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए सैकड़ो की संख्या में श्रोता भक्तों ने कथा का रसपान कर जीवन को सफल बनाया।
Tags: Rae Bareli