हेडक्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार और प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री चांदनी सुमन को समारोह में किया गया सम्मानित 

हेडक्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार और प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री चांदनी सुमन को समारोह में किया गया सम्मानित 

बेगूसराय।  गुरुवार की देर शाम पन्हास गार्डन के सभागार में जिले की हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया, डीएसपी सदर अमित कुमार और प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री चांदनी सुमन को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि आप लोगों के साथ काम किया। देखा कि जिस तरीके से आप लोगों ने अपनी कर्तव्य को बखूबी निभाया। आप लोगों में देखा कि आने वाले हर कठिनाईयों को पहले से ही तैयारी कर रखते थे। चाहे वह कोई भी पर्व त्यौहार हो या कोई घटना दुर्घटना, उसको तुरंत वहां पहुंचकर शांति करवाते थे। डीएम ने कहा कि आज जितनी संख्या में लोग यहां पर उपस्थित हैं, जितना आपने उनके साथ और हम लोगों के साथ अपना अनुभव शेयर किया है, यह दर्शाता है कि किस तरह से आप लोगों ने काम भी अच्छा किया और लोगों के दिल और दिमाग में  भी अपनी एक अमिट छाप छोड़ी। मैं तीनों पदाधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और कभी भी अगर मेरी कोई पर्सनल जरूर पड़ी तो आप तीनों को मैं हमेशा सहयोग करुगा। वहीं, एसपी मनीष कुमार ने कहा कि बेगूसराय पुलिस परिवार हमेशा आप तीनों को याद रखेगा। आप लोगों ने अपना पूरा कार्यकाल यहां से पूरा कर दूसरे जिले में जा रहे हैं। मुझे उम्मीद और विश्वास है कि जहां भी आप तीनों लोग जा रहे हैं। वहां पर और यहां से बेहतर कार्य करेंगे।हम तीनों के उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना करते हैं। इस विदाई समारोह पर जिले की हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया ने कहा कि मैं यहां पर 3 वर्ष 5 महीने तक का कार्यकाल पूरा किया हूँ। मुझे जिले के सभी इंस्पेक्टर, एसएचओ ने काम करने में पूरा सहयोग किया। कई बार मेरे द्वारा कई पुलिस पदाधिकारी को डांट भी लगाई थी। यहां तक की सदर डीएसपी अमित के ऊपर भी  बिगड़ी थी। आम जनता से हमें जो अपार सहयोग और प्यार यहाँ पर मिला है, उसे कभी भुलाया नहीं सकता। प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री चांदनी सुमन ने अपने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया मेम ने एक बहन की तरह मुझे प्रशिक्षण दिया। विदाई समारोह को डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी मनीष, सदर एसडीएम राजीव कुमार, बलिया एसडीपीओ विनय कुमार राय, मंझौल एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, टाउन थानाध्यक्ष रामनिवास, बरौनी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, बलिया इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के अलावे विनोद पेट्रोलियम के ओनर राजेश कुमार, हर्ट रोग विशेषज्ञ और आईएमए बेगूसराय के सचिव डॉ रंजन चौधरी, पत्रकार राणा ने भी संबोधित किया। विदाई समारोह का संचालन जिले के सुप्रसिद्ध  चिकित्स व साहित्यकार डॉ राहुल कुमार ने किया। मौके पर जिले के प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निशांत कुमार, हर्ट रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन चौधरी, डॉ अशोक आदित्य, डॉ मुकेश कुमार, सर्जन डॉ विनय कुमार, डॉ अभय कुमार और जिले के वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर सिंह समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी विदाई समारोह में उपस्थित थे।
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर