हरपालपुर,मिट्टी खनन से किसानों के सैकड़ो हेक्टेयर जमीने बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई

किसानों की समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा

हरपालपुर,मिट्टी खनन से किसानों के सैकड़ो हेक्टेयर जमीने बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई

IMG-20240613-WA0048हरपालपुर,हरदोई।भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव ने गुरुवार को एसडीएम सवायजपुर डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा है।जिला अध्यक्ष श्री यादव ने जिला अधिकारी संबोधित ज्ञापन में कहा सवायजपुर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवो की विभिन्न समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण कराया जाए। अन्यथा भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए विवश होंगे।सांडी ब्लाक क्षेत्र के बेहथर गांव के पास नाले में निर्माणाधीन पुलिया बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसका अभी तक पुनर्निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। जिसे अभिलंब निर्माण कार्य पूर्ण कराकर यातायात बहाल किया जाए। हरपालपुर ब्लाक के लगभग सभी सरकारी नलकूप खराब पड़े हैं। बरसों से सिंचाई नहीं हो पा रही है। मेंटेनेंस के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों के बजट का घपला किया जाता है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषियों पर कार्यवाही हो।अरवल तथा हरपालपुर थाना क्षेत्र में प्रतिदिन अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जाता है। जिसमें स्थानीय पुलिस की मिली भगत रहती है। मिट्टी खनन से किसानों के सैकड़ो हेक्टेयर जमीने बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई है। उच्च स्तरीय समिति का गठन कर अवैध मिट्टी खनन में सम्मिलित सभी जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। ग्राम पंचायत हरपालपुर तथा ककरा गांव में करीब एक साल से ज्यादा समय से पानी की टंकी बंद पड़ी है। तमाम शिकायतों के बावजूद भी पेयजल आपूर्ति पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भीषण गर्मी के चलते पेयजल संकट बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों को तत्काल निर्देशित कर जल आपूर्ति हेतु पानी की टंकी को नियमित चालू कराया जाए।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां