श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य झांकी व रामलीला का आयोजन
On
देवरिया। जनपद के गौरी बाजार के बखरा में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य झांकी व रामलीला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के मुख्य पुजारी एवं एस बी टी पब्लिक स्कूल के निदेशक एस एन त्रिपाठी व ग्राम प्रधान बखरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। फिर एस बी टी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा श्रीगणेश वंदना से शुरुआत कर, राम आएंगे,राम सियाराम व रामलीला मंचन किया गया। श्री अयोध्या धाम में हो रहे श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह भव्य आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में लगभग पांच हजार सनातनी एकत्रित हुए और इस शुभ अवसर पर प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण व बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का आनंद लिए। जय श्री राम के नारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। इस प्राण प्रतिष्ठा के समय लोगों की आंखों में ख़ुशी के आंसू छलक पड़े। लगभग पांच सौ वर्षों की कठिन तपस्या व इंतजार के बाद आज हर सनातनी का सपना पूरा हो रहा था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य पुजारी जी समेत समस्त सम्मानित ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग रहा।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां