राममंदिर के उद्घाटन पर किसानों को सोलर पम्प का तोहफा देगी सरकार-कृषि मंत्री
On
देवरिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर का प्राण प्रतिष्ठा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। यह अवसर लम्बे संघर्ष के बाद मिला है, इस प्रकार का अवसर अब शायद कभी न मिले। 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं से नई अयोध्या का निर्माण किया गया है। यह निर्माण इस प्रकार किया गया है कि राममंदिर को त्रेता युग के जैसी भव्यता प्रदान की जा सके। 22 जनवरी को उद्घाटन समारोह के बाद 25 जनवरी से रामलला का दर्शन हो सकेगा। इसलिए 14 जनवरी से पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेगे। यह अभियान 22 जनवरी तक चलेगा।
उक्त बाते श्री शाही ने शनिवार को राघव नगर स्थित आवास पर एक विशेष मुलाकात में कहीं।कहा कि 22 जनवरी का दिन पूरे भारतवासियों के लिए गौरव का दिन होगा। इस दिन रामलला अपने घर में प्रवेश करेंगे। इसलिए गांव के लोग भी अपने-अपने गांव मे भजन कीर्तन सनातन व्यवस्था के अनुसार करें। 22 जनवरी को अवकाश घोषित कर यह प्रयास किया गया है कि गांव में इस दिन दीवाली जैसा माहौल रहे। कहा कि अयोध्या में 2 महीने के अन्दर लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओ के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसके लिए 25 फरवरी से हर रोज 25 ट्रेन अयोध्या के लिए संचालित की जायेगी। सुरक्षा और साफ सफाई का सरकार के तरफ से पूरा ध्यान दिया जायेगा ताकि अयोध्या का संदेश पूरे भारत में जा सके। श्रीराम जन्मभूमि को देरवहा बाबा ने आर्शीवाद दिया और कहा कि अयोध्या में मंदिर जरूर बनेगा। हमारी सरकार रामराज्य वापस ला रही है।उन्होंने कहा कि इतने बड़े अवसर पर सरकार ने किसानो को भी तोहफा दिया है। प्रदेश में 30 हजार सोलर पम्प खोलने का लक्ष्य रखा गया है ताकि किसानो को अच्छी सिचाई व्यवस्था मिल सकेगे और किसान सुदृढ़ बन सके।
किसानो को सोलर पम्प पर केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर 60 प्रतिशत अनुदान देगी बाकी का अंशदान किसानो को देना पड़ेगा। उन्होने कहा कि किसान अब चाहे किसी भी फसल को बोये जैसे की मूगफली, बाजारा, मक्का, ज्वार हम सभी प्रकार की फसल खरीदने के लिए तैयार है और इसके लिए किसानो को अच्छा दाम भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है,जो थोड़ा बहुत गन्ना मूल्य का भुगतान नही हुआ है उसका भी भुगतान शीघ्र ही कर दिया जायेगा। हमारी सरकार किसानो को हर प्रकार से सुदृढ़ बनाने के लिए कटिबद्ध है।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पाक PM मिले चीन के पीएम ली कियांग, पाकिस्तान का 'वन-चाइना' पॉलिसी को समर्थन
16 Oct 2024 08:40:00
इस्लामाबाद: चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग पाकिस्तान की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के प्रमुखों की...
टिप्पणियां