शिक्षक समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन

शिक्षक समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन

ललितपुर। जनपद में शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी के मार्गदर्शन में एक शिक्षक निवारण प्रकोष्ठ का गठन मंगलवार को एक बैठक में नालंदा डिजिटल लाइब्रेरी में किया गया जिसमें जिला संयोजक ओम शंकर श्रीवास्तव व सह संयोजक के पद पर हेमेंद्र बुंदेला मोनू पटेरिया रूपेश साहू राजीव चैबे मनोनीत किया गया वही मार्गदर्शक मंडल में शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद खरे वरिष्ठ नागरिक सेवा कल्याण समिति के जिला मंत्री जयशंकर प्रसाद द्विवेदी द्विवेदी और मजीद पठान को रखा गया।
 
उक्त अवसर पर सेवायोजन मंत्री के ओएसडी अरविंद कुमार गुप्ता ,शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी माजीद पठान जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, विनोद खरे, शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक जी एल गौतम राज्य  कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष हरिहर नारायण तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष  राहुल जैन, शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ हेमन्त तिवारी जसवंत सिंह, रूपेश साहू, सुजान सिंह कुशवाहा, महेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद आसिफ, रामनारायण मिश्र, हेमेंद्र सिंह बुंदेला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा जनपद शाखा ललितपुर के नव चयनित जिला अध्यक्ष डॉ हेमन्त कुमार तिवारी एवं जिला संयोजक जी एल गौतम को अंगबस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Tags: Lalitpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां