जेडीए से अर्नेस्ट मनी वापसी को भटक रहे आतिशबाजी व्यवसायी
क्राफ्ट मेला मैदान की अर्नेस्ट मनी ठेकेदारों को अभी तक नहीं मिली वापस
On
झाँसी। झाँसी विकास प्राधिकरण द्वारा दीवाली पर क्राफ्ट मेला मैदान में अस्थाई आतिशबाजी की दुकानों के लिए तीन दिन का टेंडर निकाला था जिसमे झाँसी के कई ठेकेदारों द्वारा टेंडर डाला था। इस टेंडर में विभाग द्वारा 50,000 रुपये की प्रत्येक ठेकेदार से अर्नेस्ट मनी जमा करवाई थी I टेंडर को पूर्ण हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है और इस बार विभाग को पहली बार इस ठेके से 19 लाख के करीब आय हुई है।
उसके बावजूद भी झाँसी विकास प्राधिकरण ने अर्नेस्ट मनी वापस नही की है, जबकि यह कार्य करने के लिए विभाग के कर्मचारी को 30 मिनट का समय भी नही लगता है। लेकिन 30 मिनट का कार्य करने का समय नही है जानबूझकर ठेकेदारों के रुपया फंसा रखा है I इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की विभाग आम व्यक्तियों के कार्य को कैसे करते होंगे I यहां के कर्मचारी अपनी मर्ज़ी से कार्य करते है
इन्हें अपने व जिले के बड़े अधिकारियों का डर बिल्कुल भी नही हैं I ठेकेदार अपने रुपये के लिए विभाग के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो चुके है लेकिन विभाग के कर्मचारीयों के कान पर जूं भी नही रेंग रही है वह तो अपनी मनमानी पर उतारू है। विभाग अपने खुद के पैसे के लिए समय सीमा निर्धारित करता है अगर समय से पैसे जमा नही करो तो जुर्माना लगाया जाता है लेकिन इनके द्वारा समय सीमा का पालन नही किया जाता है I
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 20:10:15
प्रयागराज। करछना बवाल मामले में पुलिस की टीमें लगातार गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। अब तक पुलिस ने...
टिप्पणियां