प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर फतेहपुर हुआ भगवामय

भजन-कीर्तन के साथ भण्डारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर फतेहपुर हुआ भगवामय

महामंत्री पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, उदय लोधी ने शहर भर में आयोजित कार्यक्रमों की बाखूबी कराया सम्पन्न

फतेहपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर जिले भर में भजन कीर्तन व भण्डारे के कार्यक्रम आयोजित किये गये।जिले भर में होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सभी भाजपा पदाधिकारियों को बांटने के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संयोजक व जिला महामंत्री नीरज सिंह ने जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल व जिला महामंत्री उदय लोधी के साथ शहर के हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेकर जायजा लेते रहें। मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ भण्डारे के प्रसाद के लिए भीड़ लगी रहीं। श्रद्धालु व रामभक्त श्रीराम के जयकारे लगाते भक्तिभाव में झूमते दिखे।

जिले भर के हजारों मंदिरों में आज सुबह से ही भगवान श्रीराम के गीत व भजन-कीर्तन शुरू हो गये। जहां भक्तों द्वारा ठंड के चलते चाय पिलाया गया और दोपहर में पूडी सब्जी व हलुवा का भण्डारे के आयोजन किये गये। जिनमें श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी। लोग सुबह से ही घरों में टीवी खोलकर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम का आनन्द लिया। जिले भर कर 182 मंदिरों व चौराहों में एलईडी लगाई गई, जहां प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या से प्रसारित हो रहे कार्यक्रमों को श्रद्धालु भावविभोर होकर देखते नजर आये।


Tags: Fatehpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां