किसान यूनियन ने मुख्य मंत्री के नाम जिलाधिकारी शामली को सौपा ज्ञापन

किसान यूनियन ने मुख्य मंत्री के नाम जिलाधिकारी शामली को  सौपा ज्ञापन

शामली -शामली  किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मालिक के निर्देशानुसार किसानो व मजदूरो की कुछ समस्यो को लेकर  जिलाधिकारी शामली रविंद्र सिंह के माध्यम से  मुख्य मंत्री  योगी आदित्य नाथ जी को किसानो व मजदूरो की कुछ समस्यों से संबंधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया जिसमें किसानों की प्रमुख समस्याओं  विजली समाधान योजना को मई जून 2024 तक बढ़ाया जावे। शहरों में और गांव मे 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाए सभी किसानों व मजदूरों को बिना शर्त के 60 वर्ष की आयु के बाद 5000/रू पेशन प्रति माह दी जाए सरकार ने गन्ना मुल्य वृद्धि में 20 रू बढाकर किसानो के साथ जो छल किया है गन्ने का समर्थन मूल्य 460रु प्रति कुंतल किया जाए ग्रेजूवेट विद्यार्थियों को 5000/रू प्रतिमाह भत्ता दिया जाए सभी के आयुष्मान कार्ड बनने चाहिये।गढ़ी अब्दुल्ला खां बिजली घर पर जिन किसानो पर मीटर संबंधित  मुकदमे दर्ज हुये है उन्हें तुरंत वापस लिया जाय।गन्ना क्रय केंद्र पर पूरे प्रदेश हो रही घटतोली बंद की जाए ग्राम पलठेड़ी विकास क्षेत्र थानाभावन के  मखरज (नाले) की खुदाई कराई जाएआदि का समाधान कराने की मांग की गई इस अवसर पर ठाकुर रामचरण सिंह पुंडीर समद राणा सऊद राणा जयपाल सिंह मनोज गय्युर पलठेड़ी आदि बहुत किसान यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहें
 
 
 
Tags: Shamli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां