शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा बंद मिलने पर जताई नाराजगी,
फिरोजाबाद, आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक ने कस्बा जसराना के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर चेकिंग के दौरान कमियां मिलने पर उन्हें दूर करने का निर्देश दिया।
कहा कमियां दूर नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
आवकारी अधिकारी भूपेश कुमार सिंह ने जसराना कस्बा में मौजूद सरकारी शराब की दुकानों के अलावा उतरारा खेरिया, स्यौंडा एवं बनवारा में मौजूद सरकारी शराब की दुकानों को चेक किया। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर का मिलान करने के साथ ही शराब की गुणवत्त को भी चैक किया,निरीक्षण के बाद शराब कारोबारियों के साथ बैठक की, वहीं कई शराब की दुकानों पर गंदगी मिलने पर सफाई के निर्देश दिये। अधिकांश शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा खराब या फिर बंद मिले। सीसीटीवी बंद मिलने पर भूपेश कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त की, कहा कि दो दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरों को सही कर लें। वहीं चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा,शराब के ठेकों के पास मौजूद केंटीनों को भी चेक किया गया। केंटीन संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कैंटीन पर शराब पिलवाई तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां