01 दिसम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन
बदायूं। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया है कि 01 दिसम्बर को समय प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय ऑनलाईन एंव ऑफलाईन रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅं एंव ग्लोबल आईटीआई मझिया बदायूॅं, के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में कई कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं जैसे-इण्डिया इनफ्रैक्स्चर सर्विस पुखराज हैल्थ केयर प्रा0लि0,रॉक मैन इण्टस्ट्री ग्रुप ऑफ सर्विस, हीरो स्पेयर पॉर्टस लि0, सन्सटारएम प्रा0लि0, सत्यम इलैक्ट्रॉनिक्स, गौरी शंकर सेवा संस्था, अशोक लीलेन्ट ऑटो सर्विस, यूनो मिण्डा ग्रुप,ओरियन्ट इलैक्ट्र्कि लि0,मार्ली मदरसन ऑटो मोटिव लाइटिंग इण्डिया प्रा0लि0,जय भारत मारूति लि0,मंजूश्री टैक्नोपैक् लि0, इनटैवा प्रोडक्ट इ0प्रा0लि0,एलिन इलैक्ट्रॉनिक्स प्रा0लि0 आदि लगभग 25 कम्पनियॉं प्रतिभाग कर रही हैं इन कम्पनियों में लगभग 1000 पद रिक्त हैं।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में आईटीआई तथा जीटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी एंव कक्षा 8 से लेकर परास्नातक शिक्षा प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर मौजूद हैं। यह योजना उ0प्र0 सरकार की युवाओ ंके लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है। उन्हांने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेला स्थल ग्लोबल आईटीआई मझिया जिला बदायॅॅू में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
टिप्पणियां