बैंकों की लापरवाही के चलते 109 का लक्ष्य के सापेक्ष में 12 ऋण हुए स्वीकृत।
On
फर्रुखाबाद । जनपद में संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योगउनयन योजना पीएमएफ एम ई योजना अंतर्गत लाभार्थियों उद्यमियों को ऋण स्वीकृत व वितरण कराने हेतु कुल 109 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष में कुल 12ऋण ही स्वीकृत हुए। जबकि 32ऋण के आवेदनअसवी कृत किये जा चुके हैं। जो की प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष 11% की प्रगति है जो की अत्यंत न्यून है। जबकि वित्तीय वर्ष 2023 24 समाप्त होने में कुल ढाई माह का समय अवशेष है योजना अंतर्गत जनपद फर्रुखाबाद की प्रगति अन्य जनपदों के सापेक्ष में अत्यंत खराब है।
जो की खेद जनक है प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग खाद्य उद्योग ऑनलाइन उन्नयन पीएमएफएमई की प्रगति बढ़ाने हेतु पूर्व में आयोजित बैठकों में आपको लगातार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी आपके द्वारा व आपके शाखा प्रबंध को द्वारा कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है और आदेशों की लगातार अवहेलना की जा रही है जो आपकी वह आपके शाखा प्रबंधकों की लापरवाही का घोतक है जबकि उक्त योजना की समीक्षा शासन स्तर से प्रत्येक सप्ताह की की जा रही है और जनपद की प्रगति संतोषजनक न होने के कारण गहरा रोज व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है अतः उक्त योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों कीस समय पूर्ति हेतु लक्ष्यों को निम्न क्रम में आवंटित कियजा रहे हैं।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शाखा प्रबंधकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। बैंकों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए स्टेट बैंक आफ इंडिया एवं संबंधित शाखा 14 बैंक आफ इंडिया संबंधित शाखा 14 बैंक ऑफ़ बड़ोदा एवं संबंधित शाखा 10 आर्यावर्त बैंक का संबंधित शाखा 10 पंजाब नेशनल बैंक एवं संबंधित शाखा सात यूको बैंक एवं संबंधित शाखा पांच इंडियन बैंक एवं संबंधित शाखा पांच बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एवं संबंधित शाखा पांच इंडियन ओवरसीज बैंक एवं संबंधित शाखा पांच सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एवं संबंधित शाखा पांच केनरा बैंक एवं संबंधित शाखा चार आईडीबीआई बैंक एवं संबंधित शाखा पांच यूनियन बैंक एवं संबंधित शाखा पांच एचडीएफसी बैंक एवं संबंधित शाखा 5 एक्सिस बैंक एवं संबंधित शाखा पांच आईसी आई बैंक एवं संबंधित शाखा पांच आज 16 बैंकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
04 Oct 2024 13:58:51
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
टिप्पणियां