पटना के कुख्यात भोला सिंह व मनोज सिंह उर्फ़ साहब पर 3-3 लाख रूपये की इनाम घोषित, सूची में सूबे के 43 अपराधी

गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा इनाम की राशि, सूचना देनेवाले को मिलेगा लाभ , नाम रहेगा गुप्त

मुंगेर के सुरेश कोड़ा उर्फ़ मुस्तकीम पर सबसे अधिक 44 केस है दर्ज

 
 
पटना ( अ सं ) । बिहार के 43 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है । इनमें पटना के कुख्यात भोला सिंह एवं मनोज सिंह उर्फ़ साहब पर 3-3 लाख रूपये इनाम घोषित किया गया है । इसके साथ ही बिहटा के बालू माफिया श्री राय उर्फ़ निवास राय , मसौढी के मो ताज एवं हाथिदह के सिंपुल उर्फ़ विराज पर एक - एक लाख रूपये इनाम घोषित किया गया है । पंडारक के कुख्यात भोला सिंह के भाई मुकेश सिंह पर भी भाई के तरह तीन लाख रूपये इनाम घोषित किया गया है । पुलिस सुत्रों की मानें तो इनाम घोषित होते ही बिहार एसटीएफ कुख्यात अपराधियों के गिरफ़्तारी में एकसुत्री कार्यक्रम चलाकर जल्द गिरफ़्तार करने की काम करेगी । 
         पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अपराधियों की सूची में सबसे अधिक केस मुंगेर के सुरेश कोड़ा उर्फ़ मुस्तकीम पर है । इसपर 3 लाख रूपये की इनाम घोषित किया गया है । मुंगेर ज़िले के ही रावण कोड़ा- 3 लाख , नारायण कोड़ा- 3 लाख , बहादुर कोड़ा- 3 लाख, कारें लाल कोड़ा- 2 लाख , मतला कोड़ा दो लाख, योगेन्द्र कोड़ा दो लाख, भोला कोड़ा दो लाख, टूनटून कोड़ा दो लाख इनाम घोषित किया गया है । इसी तरह जमुई ज़िले का अजय यादव दो लाख, रोगी यादव दो लाख, वहीं गया ज़िले के शहनाज़ खां दो लाख , छोटू यादव एक लाख , जैकी अहमद दो लाख , जैकी महतो एक लाख रूपये इनाम घोषित किया गया है । 
         सूची की बात करें तो जहानाबाद के फ़रार अपराधी पप्पू शर्मा पर दो लाख , सीतामढ़ी ज़िले के इंदल महतो एक लाख , मो इसराइल पर दो लाख , विजय तिवारी पर एक लाख रुपये सारण ज़िला के चंदन सिंह पर दो लाख वहीं वैशाली ज़िले के धर्मनाथ सिंह पर एक लाख, सन्नी मिश्रा पर एक लाख व विकास पासवान पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है । 
        नौगछिया ज़िले के राहुल यादव पर एक लाख, समस्तीपुर के रवि रंजन , रवीन्द्र सहनी पर तीन - तीन लाख , मनीष कुमार पर दो लाख , मनटुन महतो पर एक लाख, मो चांद पर दो लाख , मनीष कुमार पर एक लाख, बैजू कुमार पर दो लाख रूपये विकास कुमार पर एक लाख , सुभाष झा पर दो लाख , मो ऐहतेशाम पर एक लाख, मुज़फ़्फ़रपुर के चुन्नू ठाकुर पर तीन लाख व रंजन ओंकार पर तीन लाख एवं सुपौल के अरशद रहमानी पर एक लाख रूपये इनाम घोषित किया गया है । 
         पुलिस मुख्यालय ने आम लोगों से अपील किया है की इनाम घोषित अपराधियों के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो बिहार पुलिस के टॉल फ्री नंबर 14432 पर सूचना दे सकते है ।  गिरफ़्तारी पश्चात् नियमानुसार इनाम की राशि आम लोगों को दी जायेगी ।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बस्ती मे ड्रीम 11 से राकेश राना बने करोड़ पति बस्ती मे ड्रीम 11 से राकेश राना बने करोड़ पति
बस्ती - जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने ड्रीम 11 से एक करोड़ रूपये...
एकजुट के दो दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन की तैयारियां पूरी,कल से होगा हजारों शिक्षकों का जमावड़ा
लोहे के वॉल को चुराने वाले 4 नफर चोर गिरफ्तार,सामान बरामद
एनसीसी कैंप में 500 से ज्यादा कैडेट्स को सिखाये योग के गुर
जरूरतमंदों के लिये वरदान हैं निःशुल्क चिकित्सा शिविर - डा. वी.के. वर्मा
उपेक्षा का शिकार है पुलिस कल्याण बाल उद्यानः अब नहीं गूंजती पुलिस कर्मियों के बच्चों की किलकारियां
खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग - धीरेन्द्र त्रिपाठी