पति समेत 4 पर दहेज हत्या का मुकदमा

-पत्नी को जहर देकर मौत के घाट उतारने का आरोप
-28 दिन पूर्व महिला थाने पर हुई थी सुलह 
सुल्तानपुर- महिला थाने पर सुलह-समझौते के 28वें दिन एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज के लिए जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। भाई की तहरीर पर पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। मृतका के चौदह माह के मासूम बेटे की ममता की छांव छिन गई है।दरअस्ल ये मामला कुड़वार थानाक्षेत्र से जुड़ा है। पूरे कुबेर तिवारी निवासी मृतका के भाई शिवेंद्र मणि तिवारी ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व बहन ज्योति तिवारी का विवाह क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी विकास तिवारी पुत्र हौसिला प्रसाद तिवारी के साथ हुआ था।
 
विवाह के तीन माह बाद से ही पति विकास,सास लालमणि,ससुर हौसिला और नंद नीतू तिवारी व्यापार के लिए 2 लाख व बाइक की मांग करते हुए बहन को प्रताड़ित करने लगे। जुलाई 2022 में पति ने उसे मायके पहुंचा दिया था और कहा बगैर दहेज सुसराल मत आना। उस समय बहन गर्भ से थी। शिवेंद्र ने बताया कि मायके में ही उसका बच्चा पैदा हुआ। 21 अक्टूबर 2023 को हमने महिला थाने में विदाई के लिए शिकायती पत्र दिया। 3 नवंबर को थाने पर सुलह हुई। इसके बाद 1 दिसंबर को विकास को हमने फोन किया तो वो बोला तुम्हारी बहन की तबियत ज़्यादा खराब है सीएचसी कुड़वार आओ। मैं मामा किशोर दुबे आदि के साथ वहां पहुंचा तो बहन मरी पड़ी थी।
 
जहर देकर उसकी हत्या की गई है। उसके 14 माह का बच्चा है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान मिले हैं। वही बिसरा सुरक्षित रखा गया। कुड़वार थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल ने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्जकर विवेचना की जा रही है। वही पति विकास की माने तो मृतका मिर्गी रोग से ग्रस्त थी। इस बात को बिना बताए शादी की गई। सुल्तानपुर में उसका मानसिक रोग चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा था। उसने एक एफिडेविट थाने पर दी थी कि ऐसे में अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार हम सब नहीं होंगे।
 
 
 
 
Tags: Sultanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
औरैया । जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमावता निवासी पंकज कुमार उर्फ लल्ली (22) पुत्र रामशरन गुरुवार की...
बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी
ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में  होंगे शामिल 
देर रात पुलिस विभाग में आईपीएस अफसराें का तबादला, रायपुर एसपी बने लाल उम्मेद सिंह
डीएम और एसपी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
अपराधियों ने घर से किया लाखाें रुपये के जेबरात व नगदी की चोरी