थाना समाधान दिवस मे डी.एम.ने सुनी जनशिकायते
जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त समयबद्धता से करे
On
बाँदा।आदर्श आचार सँहिता के पश्चात प्रथम समाधान दिवस जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील बबेरू के कोतवाली बबेरू में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस अधिकारियों एवं लेखपाल, सचिवों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए।
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस कोतवाली बबेरू में कुल 10 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 04 शिकायतों का एनसीआर दर्ज कर मौके पर निस्तारण कराया गया और शेष 05 राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर जॉच टीमें रवाना की गयी, जिसमें जॉच के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। एक शिकायतकर्ता के द्वारा यह प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह बीमार है और घर वाले उसका इलाज नही करवा रहे हैं।
जिसमें तत्काल जिलाधिकारी द्वारा मरीज रंजीत कुमार को गाडी में सीएचसी बबेरू भिजवाया और डाक्टर्स को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ईओ बबेरू प्रदुम्म कुमार को निर्देश दिया कि रावण मैदान, जंगल मैदान एवं ईश्वरी तालाब की साफ-सफाई करायी जाए वह स्वयं निरीक्षण करेंगी। उन्होंने एमआरएफ संचालन के विषय में भी जानकारी प्राप्त की सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस कोतवाली बबेरू मे उप जिलाधिकारी बबेरू नमन मेहता, सीओ बबेरू, तहसीलदार बबेरू एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags: Banda
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
18 Jan 2025 23:26:53
दुमका। नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला शनिवार काे प्रकाश में आया। घटना को...
टिप्पणियां