डीएम ने सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए आख्या उपलब्ध कराने के दिये निर्देश।
संत कबीर नगर ,20 नवम्बर 2023(सू0वि0)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा जनपद को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाये रखने दृष्टिगत किये जा रहे क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान बखिरा कस्बा में अमरडोहा पावरहाउस के पास, कुबेरनाथ शिवमन्दिर के पोखरे के चारो तरफ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहदावल के बगल में तथा तीनों तहसीलों में भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर कूड़ा एकत्रित पाया गया एवं कई स्थानों पर नालियों में गन्दगी पायी गयी। जनपद के शहर/कस्बों एवं ग्रामीण इलाको में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित रखने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को क्षेत्रीय कर्मचारियों/सफाई कर्मियों के सहयोग से अपने अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित कराये जाने की निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर गंदगी पाये जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर निकाय एवं विकास खण्डों में कार्यरत अधिकारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों का ठीक तरीके से निर्वहन नहीं किया जा रहा है जो अत्यन्त ही आपत्तिजनक है।
जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अन्दर अभियान चलाकर अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत एकत्रित कूड़ा को तत्काल हटवाकर पर्याप्त साफ सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराकर कृत कार्यवाही से अवगत करायें। इस संबंध में जिलाधिकारी ने तीनों तहसीलों के उप जिला मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को भी निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था पर निगरानी/निरीक्षण करते हुए आगामी 01 सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराये। एक सप्ताह के बाद भ्रमण के दौरान यदि कहीं पर कूड़ा एकत्रित पाया जायेगा तो सम्बंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियां