मांझा में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर उद्घाटन.
By Bihar
On
गोपालगंज. मांझा प्रखंड मुख्यालय के माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझा गढ़ के खेल के मैदान में यूथ क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सह स्थानीय पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार पटेल एवं स्थानीय मांझा गढ़ थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया.उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ एवं एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला गया . पहले दिन आजमगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. आजमगढ़ की टीम ने 15 ओवरों में 117 रन बनाए, जबकि देवरिया की टीम ने निर्धारित ओवरों में 121 रन बनाकर पहले दिन मैच पर कब्जा जमा लिया.
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजन पांडेय ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रहीं हैं . जिसमें सिवान, छपरा, आजमगढ़, देवरिया, बरौली, ढाका , एवं माझागढ़ की टीम शामिल है.आयोजन समिति के सदस्य जुबैर आलम ने बताया कि इस मैच में कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे .यह नॉक आउट टूर्नामेंट है.
उद्घाटन मैच का शुभारंभ दोनों टीमों के जांबाज खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत हुई. मैच उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से स्थानीय पूर्व जिला पार्षद सह प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल एवं स्थानीय थानाध्यक्ष संग्राम सिंह, प्रखंड प्रमुख वाजिद अली, 24 जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ईo विकास सिंह, मुखिया मंटू सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार प्रसाद, पूर्व मुखिया अशोक कुमार, जदयू. नेता अमरेंद्र कुमार बारी, जदयू के मांझा प्रखंड अध्यक्ष डा. युगेश प्रसाद, दिलीप कुमार पटेल, परवेज आलम, गुड्डू कुमार पटेल, अमरेश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Jun 2025 19:04:34
रांची। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण घोटाले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की ओर से निचली अदालत की ओर से...
टिप्पणियां