मध्य विद्यालय सेमरा में लीगल कैंप का प्रभारी जिला जज ने किया उद्घाटन, जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

जरूरतमंदों के बीच ट्राई साइकिल, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि वितरित
 
सासाराम। विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बीते 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक जिले में संविधान सप्ताह मनाया गया। इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा अंतिम दिन शनिवार को मध्य विद्यालय सेमरा, मोकर में विधिक सेवा कैम्प का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण, बच्चे एवं ट्रांसजेंडर समूह के सदस्य उपस्थित हुए। जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुनिल वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। लीगल कैम्प में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित कई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं को लेकर जागरूक भी किया गया। कैंप के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि नालसा द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन योजना 2015, बच्चों की बाल मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा की योजना 2015 एवं ट्रांसजेंडरों से संबंधित उभयलिंगी व्यक्तियों का एकीकरण पुनर्वास एवं न्याय तक पहुँच योजना (सितारा) 2023 के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है। समाज के दुर्बल वर्गों को समाज कल्याण संबंधी विधानों और अन्य गारन्टीकृत अधिकारों सहित प्रशासनिक कार्यक्रमों के बारे में शिक्षित करना विधिक सेवा प्राधिकार का महत्वपूर्ण कार्य है। जिसके तहत कैम्प में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, परवरिश योजना, भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के निस्तारण एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहायता राशि से संबंधित स्टाल लगाये गए हैं।जिससे लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के संबंध में जानकारी एवं पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया। साथ हीं दिव्यांग जनों को ट्राई साईकल का भी वितरण किया गया। वहीं ट्रांसजेंडरों को राशन कार्ड एवं पहचान पत्र का वितरण किया गया। कैम्प में विभिन्न वर्गों के लोगों का पंजीकरण विभिन्न योजनाओं में कराया गया है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रशासन के सहयोग से उपर्युक्त योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। मौके पर सब जज सह एसीजेएम राकेश कुमार, एडीएम चन्द्रशेखर सिंह, एडीएम लोक शिकायत निवारण संजय कुमार सिंह, एसडीएम आशुतोष रंजन, बीडीओ जनार्दन तिवारी, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित प्रशासन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर