जनपद न्यायाधीश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एडीआर सेंटर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
रायबरेली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एडीआर सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली, सेशन हाउस व जनपद न्यायालय रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के द्वारा फहराया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना द्वारा कहा गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हम सभी इकट्ठे हुए है। इस दिन हम उन सभी वीरों का सम्मान करते है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। यह दिन राष्ट्रीय पर्व का दिन है। इस अवसर पर मा0 अपर जनपद न्यायाधीश सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह,अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार,समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्थायी लोक अदालत के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां