हांथी की इंट्री के बाद ही बिछेगी धौरहरा की सियासी चौसर

सांसद रेखा वर्मा,02आनंद भदौरिया 03 लोगो-बसपा

हांथी की इंट्री के बाद ही बिछेगी धौरहरा की सियासी चौसर

भाजपा ने सांसद रेखा वर्मा,इंडिया गठबंधन ने आनंद भदौरिया को उतारा मैदान में

सीतापुर। 2024 के लोक सभा चुनाव की चौसर बिछनी शुरू हो गयी है। भाजपा व इंडिया गठबंधन यानी सपा के खाते में गयी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा हो चुकी है। पूरी चौसर में हाथी की चहलकदमी शेष है। भाजपा ने एक बार फिर सासंद रेखा अरूण वर्मा पर दांव लगाया तो वही गठबंधन के तहत सपा के आनंद भदौरिया चुनावी जंग में ताल ठोंके हैं। इंतजार है बसपा के पहलवान की। देखना दिलचस्प होगा बसपा अपने किस पहलवान को मैदान में उतारकर सियासी बिसात पर क्या खेल करती है। जहां सभी दल जातीय समीकरण को साध कर चुनावी गणित अपने पक्ष में करने की जुगत में है तो वही बसपा भी जातिगत प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी इसमें कोई संशय नही कहा जा सकता। हालांकि इसके पहले भी बसपा इसी लोक सभा क्षेत्र में मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर दावेदारों के लिऐ कड़ी चुनौती पेश कर चुकी है। हालिया चुनाव में भी अगर बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा तो गठबंधन के प्रत्याशी के लिऐ चुनाव में मुश्किलें पैदा करने वाला होगा,वही अगर बसपा ने ब्राम्हण व कुर्मी कार्ड खेल दिया तो वर्तमान सासंद के लिऐ चुनावी गणित का जोड़ तोड़ करना मुश्किलों भरा हो सकता है।

 

Tags: sitapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां