बहराइच: पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी से निषाद पार्टी में आक्रोश, प्रदर्शन कर कार्यवाई की उठाई मांग

बहराइच: पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी से निषाद पार्टी में आक्रोश, प्रदर्शन कर कार्यवाई की उठाई मांग

बहराइच डीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते निषाद पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

 


बहराइच। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल "निषाद पार्टी" के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया है और पुलिस अधिकारियोंको ज्ञापन सौंपकर पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।
पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार निषाद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जालौन जिले के ग्राम भिठारा निवासी डा. आशीष द्विवेदी की ओर से एक्स पर पूर्व सांसद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। इससे समाज के लोगों में नाराजगी है। सभी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग की। सभी ने प्रदर्शन के बाद डीएम और एसपी के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया है। पार्टी जिला अध्यक्ष मनोज निषाद ने कहा कि निषाद समाज का गौरव रहीं पूर्व सांसद के खिलाफ टिप्पणी करना गलत है। इसकी समाज घोर निंदा करता है। इस मौके पर संगठन जिलाध्यक्ष अमर नाथ निषाद, वरिष्ठ जिला महासचिव पंकज निषाद, बालकेश कश्यप, अनिल निषाद, ओमप्रकाश निषाद, रमेश निषाद, संतराम निषाद, सुरभि निषाद, बृजेश, अरुण कश्यप, शिवराज निषाद, गुड्डू निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की उठाई मांग,सौंपा ज्ञापन

बहराइच ।  निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार निषाद ने कहा कि निषाद, केवट, मल्लाह, कश्यप, कहार, धीमर, बिंद, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी, मछुआ जातियों को पिछड़ी जाति की सूची से निकाल दिया गया है। इसके बाद भी जिला एवं तहसील स्तर पर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र न जारी करके ओबीसी का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। यह राज्यपाल की ओर से जारी अधिसूचना एवं भारतीय संविधान का उल्लंघन है। पूरे जिले में निषाद समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
नई दिल्ली । पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 10वें संस्करण के बचे हुए आठ मुकाबले अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)...
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक
'सुदर्शन चक्र' ने अमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भुज तक पाकिस्तान के हमलों को  किया नाकाम