मिल यार्ड के सामुदायिक शौंचालय में अधेड़ व्यक्ति का मिला शव
On
गोला:- थाना गोला के अंतर्गत गोला के शुगर मिल फेक्ट्री वैगास में बने सामुदायी शौंचालय में लगभग 55 वर्षीय रईस पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मुन्नुगंज शिनाख्त के तौर पर हुई,मिल के वैगास में शव मिलने से मिल प्रशासन में खलबली मच गई कर्मचारियों द्वारा गोला थाना को सूचना दी गयी मौके पर थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह चौहान अपने हमराहियों संग तत्काल पहुंच कर जायजा लिया,रईस का शव शौंचालय के अंदर अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा मिला देखने से यही लगता था कि रईस की मौत हार्ट अटैक से हुई है,पिछले हिस्से पर रगड़ के निशान भी पाए गए है,गोला प्रभारी द्वारा मिल मुख्य प्रशासन को बुलाया गया जिस पर आरके.मिश्रा पहुंच कर तहरीर दी गयी जिसके बाद शव को सील कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया था,शव की शिनाख्त आधार कार्ड व अन्य कागजो से हो पाई,कागज के अनुसार मृतक ट्रक ड्राइवर है सूत्र के अनुसार मृतक अपने ही किसी काम से मिल यार्ड गया हुआ था,शिनाख्त होने के उपरांत परिवार जनों को भी सूचित कर दिया गया था एवं तहरीर भी दी थी परिवार वालो ने किसी पर आपत्ति नही जताई है,पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता लग पायेगा।
Tags: Lakhimpur Kheri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां